सजग हुआ प्रशासन: 3 हाइवे पर होगी मूर्तियों की जांच, मनपा का पुलिस प्रशासन को पत्र
- गणेशोत्सव की तैयारियां आरंभ
- घरों में 2 फीट की मूर्ति स्थापित करने के निर्देश
- सार्वजनिक मंडलों बैठा सकेंगे 4 फीट की मूर्ति
नीरज दुबे, नागपुर। महानगरपालिका की ओर से 6 सितंबर से आयोजित गणेशोत्सव के लिए तैयारी आरंभ कर दी गई है। इस साल मूर्तियों की ऊंचाई को लेकर कोई पाबंदी नहीं रखी गई है, लेकिन घरेलू 2 फीट और सार्वजनिक मंडलों को 4 फीट की मूर्तियों को स्थापित करने का आवाहन किया जा रहा है। तालाबों को विसर्जन से सुरक्षित रखने के लिए टीन की अस्थायी सुरक्षा दीवार बनाना भी आरंभ किया गया है। पिछले साल की भांति इस मर्तबा भी सार्वजनिक मंडलों को निशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की जाएंगी। वहीं अन्य शहरों से आनेवाली पीओपी की मूर्तियों की निगरानी आैर जांच के लिए तीन हाइवे पर गश्ती दल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को मनपा ने पत्र भेजा है। इन हाइवे में समृद्धि एक्सप्रेव वे के साथ बुटीबोरी- तुलजापुर और अमरावती रोड का समावेश है।
6 सितंबर से आरंभ होनेवाले गणेशोत्सव के लिए मनपा ने प्रस्ताव बनाया है। इस प्रस्ताव को जल्द ही आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएंगा। प्रस्ताव में शहर में पीओपी की मूर्तियों पर पाबंदी के लिए कड़े कदम उठाने के साथ ही अन्य उपाययोजना का समावेश है। शहर में मिट्टी की मूर्तियों को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल की भांति रामनगर मैदान, नेताजी मार्केट समेत अन्य दो स्थानों पर बिक्री केन्द्र आरंभ किए जाएंगे। इन केन्द्रों पर 2 फीट ऊंचाई की मिट्टी की मूर्तियों की बिक्री होगी। शहर में मुंबई, गुजरात के अलग-अलग हिस्सों से आनेवाली पीओपी की मूर्तियों के आने पर भी जांच आरंभ की जाएंगी। इसके लिए समृद्धि महामार्ग समेत बुटीबोरी- तुलजापूर और अमरावती रोड पर वाहनों की जांच के लिए पुलिस को पत्र भेजा गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से वाहनों में आनेवाली मूर्तियों की जांच की जाएंगी। शहर में मूर्तियों की बिक्री करनेवालों और स्टाक करनेवालों की जांच के लिए भी 11 दल का गठन किया गया है। इस दल में पुलिस, एमपीसीबी, पारंपारिक मूर्तिकार संगठन के प्रतिनिधि समेत उपद्रव शोध पथक का समावेश है। इस दल की ओर से पीओपी मूर्तियों की जांच कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह है मनपा का प्रस्ताव
शहर में पीओपी मूर्तियों की जांच के लिए 10 जोन स्तर और केन्द्रीय समेत 11 दल का गठन
पीओपी मूर्तियों को जब्त कर भारी दंड वसूल करना
फुटाला, सक्करदरा समेत सभी तालाबों को टीन की अस्थायी सुरक्षा दीवार बनाना
शहर में 390 कृत्रिम विसर्जन टैंक का निर्माण
सार्वजनिक मंडलों का निशुल्क पंजीयन और फायर एनओसी
पारंपारिक कारीगरों के सहयोग से शहर में 4 स्थानों पर मिट्टी की मूर्तियों का बिक्री केन्द्र