जायजा: अंतिम चरण में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस की तैयारी

  • धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस
  • अंतिम चरण में तैयारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-20 10:26 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर | आगामी 24 अक्टूबर यानी अशोक विजयादशमी के दिन दीक्षाभूमि पर 67वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रीलंका, म्यांमार, बर्मा, जापान सहित अनेक बौद्ध राष्ट्रों समेत देश के विविध राज्यों से लोग दीक्षाभूमि पर पहुंचेंगे। लाखों बौद्ध व आंबेडकर अनुयायियों के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी जारी रखी है, जो अंतिम चरण की आेर है। दीक्षाभूमि को चारों ओर से रोशनाई से सजाया गया है।

सुरक्षा बंदोबस्त से लेकर स्वच्छता, स्वास्थ्य, परिवहन सहित विविध सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। फिलहाल इस बार दीक्षाभूमि को ‘प्लास्टिक फ्री जोन’ घोषित किया गया है, अर्थात प्लास्टिक का इस बार इस्तेमाल नहीं िकया जाएगा।

Tags:    

Similar News