कार्रवाई: खेत में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा, 17 गिरफ्तार

  • घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा
  • 16 लाख का माल जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-05 09:38 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुटीबोरी इलाके के सोनेगांव परिसर में उमेश भोले नामक व्यक्ति के खेत में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। अड्डे से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान जुआरियों से 13 मोटरसाइकिलें, एक चार पहिया वाहन, नकदी 53 हजार रुपए, ताश पत्ते व अन्य सामग्री सहित करीब 16 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष ए. पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

गुप्त सूचना मिली : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते को गत 3 अक्टूबर को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बुटीबोरी के मौजा सोनेगांव परिसर में उमेश भोले की खेत में जुआ अड्डा शुरू है, जहां पर ताश पत्ते पर पैसे की हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है। दस्ते ने खेत में घेराबंदी कर 17 जुआरियों को दबोच लिया।

पकड़े गए जुआरियों के नाम : पुलिस के दस्ते ने अड्डे से आरोपी धीरज विनोद थूल दादरा पुल टिमकी, विजय शामराव गावंडे जुनी बस्ती बुटीबोरी, कमलेश खुशाल साठवणे बोरखेड़ी रेलवे, सुरेश मनोहर ढोमणे साेनेगांव बोरी, उमाकांत संपतराव खापने सोनेगांव, भरत मोहन वाडीभस्मे रूईखैरी, ज्ञानेश्वर माराेती रंभाड, श्रावण भाऊराव वाघमारे सोनेगांव बोरी, दिनेश सुभाष रेखवार मोहम्मद अली चौक भालदारपुरा, जगदीश कोठीराम खापने सोनेगांव बोरी, विकास अभिमन गोटे बोरखेड़ी रेलवे, अजय धनराज कैकाडे साईताज नगर बुटीबोरी, नितीन मंगल माडेकर, श्रीकांत माणिकराव ढोके, उमेश शंकरराव भाेले, सागर पंजाबराव धांडे कन्हालगांव, मनोज अशोक जुनघरे सोनेगांव बोरी निवासी को धर-दबोचा। आरोपियों पर बुटीबोरी थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। दस्ते ने आरोपियोंे को बुटीबोरी पुलिस के हवाले कर दिया है।

Tags:    

Similar News