तैयारियां: धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस को लेकर ड्रैगन पैलेस टेम्पल में पुलिस आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
- पुलिस आयुक्त की समीक्षा बैठक
- धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर दीक्षाभूमि पर लाखों की संख्या में देश के कोने-काेने से अनुयायी पहुंचते हैं। साथ ही बड़ी संख्या में लोग कामठी स्थित ड्रैगन पैलेस टेम्पल में भी भेंट देने पहुंचते हैं। ड्रैगन पैलेस टेम्पल परिसर में तगड़ा बंदोबस्त लगाने के साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की जानकारी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने ड्रैगन पैलेस टेम्पल में आयोजित समीक्षा बैठक में दी। धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस की तैयारियों को लेकर ड्रैगन पैलेस टेम्पल में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में टेम्पल की प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री अधि. सुलेखा कुंभारे सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
आगे पुलिस आयुक्त ने कहा कि ड्रैगन पैलेस टेम्पल में बढ़ती लोगों की संख्या के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। ड्रैगन पैलेस टेम्पल से कामठी मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी, भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह पुलिस सहायता कक्ष बनाए जाएगे। अधि. सुलेखा कुंभारे ने पुलिस आयुक्त को ड्रैगन पैलेस टेम्पल परिसर में चल रहे विविध उपक्रमाें की जानकारी दी तथा तैनात पुलिस कर्मियों की सूची संस्था को देने की बात कही। साथ ही ड्रैगन पैलेस टेम्पल परिसर के मार्गों पर चल रहे भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की। ड्रैगन पैलेस टेम्पल में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस की पूर्व तैयारी व उपाय योजनाओं पर पुलिस आयुक्त ने समाधान व्यक्त किया।
ॉइस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर अश्वती दोरजे, डीआईजी शेवाले, डीसीपी श्रावण दत्त, डीसीपी चेतना तिलके (ट्रैफिक), नया पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रमोद पोरे, जूना पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक भिताड़े, यातायात पुलिस निरीक्षक गोसावी, तहसीलदार अक्षय पोयाम, एसटी महामंडल के रोशन खुर्गे, गुप्त विभाग के अखिलेश ठाकुर सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।