दबिश: नागपुर शहर में शराब की दुकान में सेंधमारी व वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • फरार दो आरोपियों की तलाश
  • 11.42 लाख रुपए का माल जब्त
  • अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 के दस्ते ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-08 08:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देसी शराब की दुकान में सेंधमारी करने व दोपहिया वाहन चुराने वाले एक गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने धर-दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिषेक प्रकाश पाटील (24) प्लाॅट नं. 740, वैशाली नगर, पांचपावली और मोहम्मद इरफान उर्फ बाबा मोहम्मद शमी (35) फ्लैट 307, सागर काॅम्प्लेक्स, संतरजीपुरा निवासी हैं। फरार आरोपी वैभव संजय गायकवाड़ और सूरज विवेकनाथ खंडारे क्वार्टर नं. 611, नारी म्हाडा, कपिल नगर निवासी है।

यह माल जब्त : गिरफ्तार आरोपियों से 1.62 लाख रुपए की देसी शराब, घटना में उपयोग की गई तवेरा क्रमांक एमएच 12 यू-2508, टाटा एस क्रमांक एमएच 49 एटी-6913 , दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 49 बी एन-0825 सहित 11 लाख 42 हजार रुपए का माल जब्त किया है। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 के दस्ते ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की। दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक मयूर चौरसिया, उपनिरीक्षक मधुकर काठोके, एएसआई सतीश पांडे, दशरथ मिश्रा, हवलदार विजय श्रीवास, संतोष ठाकुर, पुलिस नायब सिपाही जितेश रेड्डी, दीपक दासरवार, विशाल रोकडे, प्रमोद देशभ्रतार, दीपक लाखडे व साइबर सेल ने कार्रवाई की।

एेसे पकड़ाए आरोपी : अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-3 के दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अभिषेक पाटील वैशाली नगर पंचकुआ कॉलोनी साई मंदिर के पास तवेरा कार में शराब के बॉक्स लेकर खड़ा है। दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी मोहम्मद इरफान उर्फ बाबा मोहम्मद शमी, वैभव संजय गायकवाड़ और सूरज विवेकनाथ खंडारे के साथ मिलकर कलमना क्षेत्र में देसी शराब की दुकान में चोरी की है। बाकी शराब के बॉक्स लकड़गंज क्षेत्र में मधुबन बैंक के पीछे खुली जगह में सागर कॉम्प्लेक्स के बगल में रखा है। आरोपी अभिषेक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी मोहम्मद इरफान उर्फ बाबा मोहम्म शमी को दोपहिया वाहन के साथ धर-दबोचा। आरोपी मोहम्मद इरफान ने बताया कि उसने दोपहिया वाहन मानकापुर क्षेत्र से चुराया था। दोनों आरोपियों को कलमना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

सोने के गहने व दोपहिया वाहन चुरा ले गए चोर : अजनी क्षेत्र में एक मकान के अंदर घुसकर चोर नकदी, गहने व दोपहिया वाहन सहित करीब 2 लाख 35 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। चोरी की घटना रवींद्र सीताराम गजभिये के घर में हुई। घटना के समय उनका परिवार घर में सोया हुआ था, लेकिन चोर के घर में घुसने की किसी को भनक तक नहीं लगी।

खिड़की की सलाखें निकाली : पुलिस के अनुसार प्लाॅॅट नं. 22, अभय नगर निवासी रवींद्र सीताराम गजभिये (62) ने अजनी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 5 से 6 फरवरी के दरमियान घर में पत्नी व बच्चे के साथ सोए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोर उनके घर के बगल में लोहे की खिड़की की सलाखें निकालकर अंदर घुसकर सोने के गहने, नकदी 2500 रुपए और दोपहिया वाहन क्रमांक एम.एच 49 बी.एक्स 7852 सहित करीब 2.35 लाख रुपए का माल चुरा ले गया। सुबह सोकर उठने के बाद घर में चोरी की बात पता चली। अजनी पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News