हैवानियत: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, 12 आरोपियों की और दो दिन रिमांड बढ़ी
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर रेप
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सावनेर सावनेर तहसील में खापा पुलिस स्टेशन अंतर्गत अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से बार-बार अपने साथियों के साथ दुष्कर्म मामले में सभी नराधम पुलिस गिरफ्त में पहुंच गए हैं। इस प्रकरण की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी अजय चांदखेड़े को सौंपी गई थी।
यह हैं गिरफ्तार आरोपी
दुष्कर्म मामले में एलसीबी तथा स्थानीय पुलिस की टीम ने आरोपी धीरज हिवरकर (21), लक्की धार्मिक (20), विकास हेड़ाऊ (23), वेदांत आवते (25), लीलाधर चौरागड़े, सुशील धार्मिक, गौरव खुबाड़कर, प्रणय डेकाटे, निखिल धांदे, विक्की लिखार, गोलू लिखार तथा स्नेहल सुरकार, सभी खापा निवासी को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों काे अदालत ने 3 अक्टूबर तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया था। 7 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को सभी आरोपियों को जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत में जांच अधिकारी ने जांच प्रगति पथ पर होने तथा अन्य सबूत जुटाने के लिए दो दिन और पुलिस रिमांड की मांग की थी। जिसे न्यायाधीश ने मंजूर कर 5 अक्टूबर तक सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है।
एमडी और शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 (2) (एन) 376 (ड) (डअ) 354 ( अ) 354 ( ड ) 506 (4.6.11,12, ) सहित बाल लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 सह धारा 67, 67 (अ ) सूचना तकनीकी ज्ञान अधिनियम 2000 की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। डीवाईएसपी अजय चांदखेड़े के मार्गदर्शन में सभी आरोपियों से सावनेर थाने मंे पूछताछ जारी है।
सूत्रों की माने, तो कुछ युवाओं ने प्रतिबंधित एमडी पावडर, शराब आदि के नशे मंे उक्त वारदात को अंजाम दिया। साथ ही पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की जानकारी मिली है। रिमांड के दौरान अन्य कई पहलू उजागर होने की संभवाना है।
मेडिकल के लिए ले जाते समय उमड़ी लोगों की भीड़
मंगलवार को सभी अारोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने तथा उन्हंे पुलिस हिरासत में स्वास्थ्य जांच के लिए नागपुर ले जाने की सूचना मिलते ही थाना परिसर में आरोपियों के परिजनों के साथ ही सैकड़ों तमाशबीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूत्रों के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तार के बाद से ही रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक परिजनों का जमावड़ा नियमित रूप से लग रहा है। पुलिस रिमांड मंे जांच अधिकारी मामले से जुड़े कौन-कौनसे तत्य उजागर करने मंे सफल होते हैं, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।