अभियान: नागपुर के गोकुलपेठ बाजार में प्लास्टिक थैली पर रोक

तेजस्विनी मंच ने किया जनजागरण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-09 06:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर | तेजस्विनी मंच द्वारा गोकुलपेठ बाजार में छह माह से चलाए प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छता अभियान को सफलता मिली। कई सब्जी और फल वालों ने अभियान का समर्थन कर प्लास्टिक थैली पूरी तरह से बंद की। अपने आसपास स्वच्छता भी रखना आरंभ किया। ऐसे चार विक्रेताओं का मनपा सह आयुक्त आंचल गोयल द्वारा सत्कार किया गया। इस अवसर पर घनकचरा प्रमुख डॉ गजेंद्र महल्ले भी उपस्थित थे।

टमाटर विक्रेता दिनेश डोंगरे, आलू प्याज विक्रेता दर्शन अग्रवाल, सब्जी विक्रेता राकेश माथनकर, फल विक्रेता आशीष कुमार पटेल का शॉल-श्रीफल एवं मिठाई देकर सत्कार किया गया। नागपुर महानगरपालिका धरमपेठ जोन के सहयोग से मार्केट के हॉकर्स ने बैन प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर दिया है। एनडीएस के धर्मराज कटरे अपनी टीम के साथ नियमित रूप से जांच कर रहे हंै। तेजस्विनी मंच की ओर से हर ठेले वाले को प्लास्टिक बंद के संदेश के बैनर दिए गए। आरएसएस के पर्यावरण संरक्षण समूह आशुतोष फडणवीस भी अपने साथियों के साथ जागरूकता अभियान चला रहे हंै। धरमपेठ जोन से स्वास्थ्य अधिकारी दीनदयाल टेंभेकर, सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेंद्र शेट्टी, स्वच्छ भारत मिशन नागपुर की ब्रांड एंबेसडर किरण मुंदड़ा के सहयोग से इस अभियान को सफलता प्राप्त हुई। तेजस्विनी मंच से शीतल गौतम, पूजा राठी, नीरजा ठाकुर, पूनम झंवर, शीतल मूंधड़ा, कल्पना मोहता आदि ने प्रयास किया।

Tags:    

Similar News