स्वाइन फ्लू के भी बढ़ रहे मरीज, नागपुर मनपा का दावा - पर्याप्त मात्रा में दवाएं है
- स्वाइन फ्लू
- बढ़ रहे मरीज
- नागपुर मनपा ने कहा - पर्याप्त मात्रा में दवाएं है
Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-31 10:12 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में तेजी से स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले 7 माह में 31 संक्रमितों में से शहर के 22 मरीजों का समवेश है। अब तक शहरी क्षेत्र में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक प्राकृतिक रूप से प्रत्येक दो साल के बाद स्वाइन फ्लू वायरस का प्रकोप बढ़ता है। हालांकि शहर में कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के चलते 2020 और 2021 में स्वाइन फ्लू का संक्रमण बेहद कम रहा था। मनपा के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि उपाय योजना के रूप में टेमिफ्लू दवा का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है। जनजागरण भी किया जा रहा है।
जिले में स्वाइन फ्लू
साल केस मौत
2018 87 17
2019 175 34
2020 5 0
2021 8 1
2022 307 41
2023 9 0