रिकॉर्ड खंगाला जा रहा: ऑटो में डकैती की योजना बनाते समय 3 गिरफ्तार
तीन आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारडी क्षेत्र के नवीननगर में पीएम आवास के पास ऑटो में बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे तीन आरोपियों को पारडी पुलिस ने धरदबोचा। तीन आरोपी चकमा देकर भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पारडी थाने का डीबी स्क्वॉड गत 5 दिसंबर को गश्त कर रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि, नवीन नगर में पीएम आवास के पास ऑटो (एम.एच.-49-बी.एम.-2359) में कुछ लोग शस्त्र के साथ बैठे हैं और वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर आरोपी हर्ष उर्फ हर्षया युवराज इंगोले (22), घोरपड़, कामठी, रवि उर्फ बारीक राममूरत गुप्ता (19), दुर्गा नगर, पारडी और शंकर सुरेंद्र तिवारी (22), श्याम नगर, पारडी निवासी को धरदबोचा। आरोपी हर्ष इंगोले वर्तमान में शिव नगर, पारडी में रहता है। घटनास्थल से आरोपी अक्षय ठाकुर (24), शिवन गर, संदीप शाहू (22), नवीन नगर और तुषार बिसेन (21), शाम नगर निवासी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। आरोपियों से चाकू, बेसबाॅल का डंडा, लोहे का हुक व ऑटो व घातक शस्त्र सहित 80 हजार 550 रुपए का माल जब्त किया गया है। उपनिरीक्षक इंगले की शिकायत पर उपनिरीक्षक जाधव ने धारा 399, 402 , सहधारा 4/25, 135 के तहत मामला दर्ज किया।