नागपुर यूनिवर्सिटी ने शुरू किए 100 से अधिक कौशल पाठ्यक्रम
- स्वयंरोजगार से जुड़ सकेंगे
- युवाओं को मिलेगी नई-नई राह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग द्वारा 100 से अधिक कौशल पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। यूनिवर्सिटी से संलग्नित कॉलेजों द्वारा यह पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। इसमें साइंटिफिक एंड मेडिकल राइटिंग, फार्मास्यूटिकल लैबोरेटरी स्कील, नैनो ड्रग डिलिवरी सिस्टम, एनालिटिकल एचपीसीएल मेथड डेवलपमेंट स्कील, बिजनेस एनालिटिक्स, वर्मी कंपोस्टिंग एंड वर्मीकल्चरिंग, स्किल डेवलपमेंट फाॅर कॉम्पिटिटिव एक्जाम जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं।
रोजगार मिलने में आसानी हो
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों से केंद्र और राज्य सरकार ने युवाओं के कौशल विकास पर बहुत अधिक जोर दिया है। इसीलिए विश्वविद्यालयों को कौशल विकास पर केंद्रीय पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया है। विवि ने भी अपने पाठ्यक्रमों में कई प्रकार के बदलाव किए हैं। उद्योग जगत के लिए सहायक कौशल विद्यार्थियों को सिखाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें रोजगार मिलने में आसानी हो सके। कई पारंपारिक पाठ्यक्रमों में भी विवि ने इंटर्नशिप अनिवार्य की है। अब 100 से अधिक कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।