उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंजीनियर हुए सम्मानित

  • उत्कृष्ट कार्य किया
  • इंजीनियर हुए सम्मानित
  • बेहतर सेवा देने पर सराहना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-21 10:26 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी व मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के ने उत्कृष्ट सेवा देनेे वाले इंजीनियरों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। महावितरण का मुख्य आधार बिल की वसूली है। बकाया बिल की वसूली व ग्राहकों को बेहतर सेवा देने पर इंजीनियरों के काम की सराहना की गई।

ये हुए सम्मानित

कार्यकारी अभियंता (आर्वी) दिलीप मोहोड़, गांधीबाग विभाग के कार्यकारी अभिंयता राहुल जीवतोड़े, उमरेड विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शोदेरे, कोंढाली के उप कार्यकारी अभियंता प्रणव कुरेरवार, भिवापुर उपविभाग के उप कार्यकारी अभियंता दामोदर उरकुडे, मौदा उपविभाग के प्रफुल्ल वैद्य, कुही उपविभाग के भूपेंद्र रंधाये, खापरखेड़ा उपविभाग के उप कार्यकारी अभियंता मंगेश कहाले, लश्करीबाग के प्रशांत टेम्बेकर, मानेवाड़ा उपविभाग के मुकेश चौधरी, इतवारी के अविनाश तुपकर, हिंगना के उप कार्यकारी अभियंता वैभव नाईक, त्रिमूर्ति नगर के रमेश नागदेवते, वर्धा स्थापत्य उपविभाग की उप कार्यकारी अभियंता प्रज्ञा नगराले, हिंगणघाट उपविभाग के उपकार्यकारी अभियंता प्रेम कुमार तेलरंधे, पुलगांव के उप कार्यकारी अभियंता रवींद्र सोनकुसरे, आर्वी के उप कार्यकारी अभियंता चंदन गावंडे को सम्मानित किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) शरद दाहेदार, अधीक्षण अभियंता अजय खोबरागड़े, अशोक सावंत मुख्य रूप से उपस्थित थे। अमित परांजपे, नारायण लोखंडे, सहायक महाप्रबंधक प्रदीप सातपुते मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News