नागपुर: चुनाव आयोग के विरोध में ईवीएम हटाओ देश बचाओ जनजागृति आंदोलन का किया आयोजन
- प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर विनम्र अभिवादन
- चुनाव आयोग के विरोध में ईवीएम हटाओ देश बचाओ का नारा
- जनजागृति आंदोलन का किया आयोजन
डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. कन्हान-पिपरी के सभी नागरिकाें की ओर से केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के विरोध में ‘ईवीएम हटाओ, देश बचाओ’ जनजागृति जन आंदोलन किया। कन्हान पुलिस स्टेशन के पास गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन के बाद जनजागृति रैली की शुरुआत की गई। केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के विरोध में निकाली गई रैली में नागरिकों ने ‘ईवीएम हटाओ, देश बचाओ’, ईवीएम मशीन हटाना है, बैलेट पेपर लाना है, ईवीएम हटाओ, संविधान बचाओ जैसे स्लोगन के पोस्टर और फलक हाथों में लेकर चुनाव आयोग का जोरदार विरोध किया। रैली राष्ट्रीय महामार्ग से डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर चौक पहुंची। जहां नागरिकों ने डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर विनम्र अभिवादन किया। पश्चात महामार्ग से तारसा चौक, सात नंबर नाका, गहुहिवरा चौक सहित प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए गांधी चौक में रैली का समापन किया गया। इंडिया अगेन्स्ट ईवीएम राष्ट्रीय समन्वयक अधि. स्मिता कांबले, अधि. विश्वजीत वानखेड़े, प्रवीण तायड़े आदि ने नागरिकांें का मार्गदर्शन करते हुए ‘ईवीएम हटाओ, देश बचाओ’ जनजागृति आंदोलन में सहभागी होने का आह्वान किया। इस अवसर पर अजय चव्हाण, अकरम कुरैशी, शाहिद रजा, पंकज रामटेके, अश्वमेघ पाटील, संदीप शेंडे, नितिन मेश्राम, गणेश भालेकर, नेवालाल पात्रे, रजनीश मेश्राम, अखिलेश मेश्राम, नितेश मेश्राम, अभिजीत चांदुरकर, चिराल वैद्य, धीरज गजभिए, संगीत भारती, शाहरुख खान, प्रियांशु वाघमारे, रितिक कापसे, शाहिल रामटेके, ऋषभ खोब्रागड़े, चेतन मेश्राम, मनोज गोंडाने, श्रीकांत वाघमारे, भारत जांभुलकर, रवि कुर्वे, विक्रांत मेश्राम, हर्षराम मेश्राम सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
उमरेड में गांव चलो, घर चलो अभियान की बैठक
उधर उमरेड में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उमरेड के 402 गांवों व शहरी क्षेत्रों के 58 वार्डों के लिए भाजपा नेता हर मतदाता तक पहुंच कर पार्टी का प्रचार करेंगे तथा मतदाताओं के अड़चनों का जायजा लेने की जानकारी उमरेड के पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद में दी गई। मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख कर आगामी लोकसभा में होनेवाले विकास कार्यों की जानकारियां देंगे। इसके लिए पाम्पलेट के जरिए मतदाताओ को जानकारी दी जाएगी। नागपुर जिले में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के मार्गदर्शन में मतदाताओं से संपर्क किया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में कोराडी में भाजपा की कार्यशाला संपन्न हुई। पंचायत समिति स्तर पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। अरविंद गजभिए को कुही, सुधीर पारवे को बेला, आनंद राऊत को सिर्सी, किशोर मेश्राम को भिवापुर, दिलीप सोनटकके को मांढल, सुनील जुवार को तितूर, शालिनी घोराडकर को मकरधोकड़ा, रोहित पारवे को चांपा, भास्कर येवले आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान अंतर्गत सुधीर पारवे को बेला के 12, अरविंद गजभिए को 10, आनंद राऊत को 26, शिरीष मेश्राम को 16, दिलीप सोनटक्के को 5, रोहित पारवे को 5, माया पाटील को 4, स्वप्निल लेंडे को 4, निखिल माटे को 5, सुनील जुवार को 2, पांडुरंग सेंगर को दो बूथ प्रमुखों की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया। इसी प्रकार 70 प्रमुखों का उत्तर दायित्व सौंपा गया। पत्रपरिषद में शिरीष मेश्राम, रोहित पारवे, दिलीप सोनटक्के, डाॅ. मुकेश मुदगल, श्रीकांत पांडे, सुभाष कावटे आदि उपस्थित थे।