मानसून कनेक्शन: प्याज में तेजी, आलू भी मार रहा उछाल, सब्जियां महंगी आम लोगों की थाली हुई खाली
- लहसुन-अदरक के दाम स्थिर
- दाम में तेजी बनी रहेगी
- आवक घटी, किसान खेती के काम में लगे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्याज के दाम में तेजी दर्ज की जा रही है। आलू के दाम में भी उछाल देखा जा रहा है। एक सप्ताह में ही प्याज के दाम 300 रुपए प्रति 40 किलो तक बढ़ गए हैं। वहीं, आलू के दाम 100 रुपए प्रति 40 किलो बढ़े हैं। थोक में 800 रुपए की दर से बिकने वाली प्याज अब 1300 रुपए और 850 रुपए की दर से बिकने वाला आलू अब 950 से 1000 रुपए बिक रहा है। थोक बाजार में तेजी के चलते खुदरा में प्याज 40 रुपए और आलू के दाम 35 से 40 रुपए किलो पहुंच गए हैं।
लहसुन-अदरक के दाम स्थिर
फिलहाल बाजार में लहसुन और अदरक के दाम स्थिर बने हुए हैं। बाजार में 40 किलो लहसुन 1600-8600 रुपए, तो 60 किलाे अदरक 5800-7000 रुपए बिक रहा है। खुदरा में लहसुन 250 रुपए, तो अदरक 100 से 150 रुपए किलो बिक रहा है।
तेजी बनी रहेगी : व्यापारियों के अनुसार, आलू-प्याज के दाम में तेजी का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। अभी दक्षिण के राज्यों में प्याज की बुआई की जा रही है। बारिश के बाद नई फसल आएगी। आने वाले 2 से तीन महीने तक प्याज में राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। वैसे भी इस साल महाराष्ट्र में बारिश के कारण प्याज की फसल कम हुई है। अभी भी शहर की मंडी में महाराष्ट्र की प्याज आ रही है। यूपी आलू भंडार कलमना के अनुसार, आलू 700-950, सफेद प्याज 500-1300, लाल प्याज 500-1300 रुपए (प्रति 40 किलो) किलो बिक रही है।
आवक घटी, किसान खेती के काम में लगे
इन दिनों कलमना मार्केट स्थित थाेक सब्जी बाजार में सब्जियों की आवक कम हुई है, जिससे सब्जियों के दाम में उछाल देखा जा रहा है। खुदरा बाजार में टमाटर, फूल गोभी, शिमला मिर्च, करेला, भिंडी आदि 60 से 80 रुपए किलो की दर से बिक रहे हैं। उसी प्रकार हरा धनिया 150 रुपए, चवला फल्ली के दाम 80 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। सब्जी आढ़तिया के अनुसार, बाजार में इन दिनों सब्जियों की आवक घटी है। मानसून मुहाने पर होने के कारण किसान खेतों की जुताई और बुआई की तैयारी में जुटे हुए हैं। आनेवाले दो तीन माह तक सब्जियों के दाम में राहत मिलने के आसार नहीं हैं। बाजार में 50 प्रतिशत सब्जियां स्थानीय और 50 प्रतिशत सब्जियां अन्य राज्यों से आ रही हैं।
खुदरा में कैरी 30-40 रुपए किलो
खुदरा बाजार में कैरी 30-40 रुपए किलो की दर से बिक रही है। वहीं कुंदरू, कटहल, कद्द्, लौकी और टिंडा 40 रुपए किलो बिक रहे हैं।
सब्जियों के भाव ( प्रति किलो)
सब्जियां थोक खुदरा
टमाटर 30 60
फूल गोभी 25-30 60-80
पत्ता गोभी 12 40
हरी मिर्ची 35 60
धनिया 30-80 150
शिमला मिर्च 40-45 80
बैंगन 8-10 30
गाजर 20 40
करेला 40 80
भिंडी 30-35 60-80
पालक 20 40
गवाल फल्ली 40-45 80
कुंदरू 20-25 40-60
कटहल 15 30
कद्दू 8-10 40
लौकी 20 40
परवल 30 60
टिंडा 10 40
कैरी 20-25 40
(नोट :- सब्जियों के थोक भाव किलो आधार पर हैं)