परंपरा: शिवकालीन किलों ने खींचा ध्यान
दिवाली के अवसर पर घर-घर में बनाए जाते हैं किले
Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 08:21 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिवाली के अवसर पर घर-घर में किलों के जरिये भारत की ऐतिहासिक संस्कृति को दिखाने की परंपरा रही है। कुछ लोगों ने इसे आज भी बरकरार रखा है। शहर में कुछ स्थानों पर इसे लेकर स्पर्धाएं भी आयोजित होती हैं। इसी पार्श्वभूमि पर मानेवाड़ा, सच्चिनंद नगर स्थित मदार और अर्णव राजेंद्र उट्टलवार बंधु ने तैयार की शिवकालीन िकला कुलाबा की प्रतिकृति लोगों को ध्यान खींच रही है। उसी तरह आदर्श कॉलोनी, त्रिमूर्ति नगर निवासी आनव अभिनव निंभेकर ने भी किले के प्रतिकृति के जरिये अपनी प्रतिभा दिखाई है।