असर: नक्सलियों ने पटरी उड़ाई, नागपुर आने वाल ट्रेनें प्रभावित
चक्रधर रेल मंडल में नक्सलियों ने मचाया उत्पात
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चक्रधर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन को गोईलकेरा के पास उड़ा दिया है, जिसके कारण नागपुर की ओर आने वाला ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को इसका सीधा असर देखने मिला। हावड़ा से आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां घंटों लेट पहुंचने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने टिकट रद्द कराने में ही भलाई समझी। 25-25 घंटे तक गाडियां नागपुर में लेट पहुंचीं।
यह गाड़ियां चलीं 5 से 25 घंटे लेट
लेट पहुंचने वाली गाड़ियों में 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस करीब 25 घंटे देरी से आई, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 10 घंटे, 12102 शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 10 घंटे, 12262 हावडा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 5 घंटे, 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 11 घंटे, आजाद हिंद एक्सप्रेस 10.30 घंटे, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 9 घंटा स्टेशन पर देरी से पहुंची। पहले ही कोहरा और विकासकार्य के चलते गाड़ियों विलंब से चल रही हैं। ऐसे में नक्सलियों द्वारा पटरी उड़ाने के बाद गाड़ियां ज्यादा प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।