कार्रवाई: कार से नायलोन मांजा पकड़ाया, 5 गिरफ्तार

आरोपियों में एक छात्र और ट्रांसपोर्टर कारोबारी भी शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-16 13:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । आगामी मकर संक्रांति के मद्देनजर नायलोन मांजा विक्रेताओं ने अभी से प्रतिबंधित नायलोन मांजा का संग्रहण करना शुरू कर दिया है। इस दिशा में मानकापुर पुलिस ने नायलोन मांजा खरीदी- बिक्री के कारोबार से जुड़े 5 आरोपियों को मानकापुर में कार से नायलोन मांजा लेकर जाते हुए गुरुवार की रात धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में एक छात्र और ट्रांसपोर्टर कारोबारी भी शामिल है। आरोपियों से पुलिस ने करीब 240 चकरियां व कार सहित करीब 5.20 लाख रुपए का माल जब्त किया है, जिसमें मोनोकाइट कंपनी की नायलोन मांजा जब्त की गई चकरियों की कीमत करीब 1.20 लाख रुपए बताई गई है। मानकापुर थाने के गश्तीदल को गुप्त सूचना मिली कि मानकापुर चौक परिसर से कार में सवार होकर कुछ लोग बड़ी मात्रा में नायलोन मांजा लेकर जानेवाले हैं। यह मांजा सतरंजीपुरा से खरीदा गया है। पुलिस गश्तीदल ने मानकापुर चौक के पास सिल्वर रंग की कार क्रमांक एम एच 02 सी आर- 5398 को संदेह के आधार पर रोका। कार की तलाशी में करीब 1 लाख 20 हजार रुपए का नायलोन मांजा जब्त किया गया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी कार्तिक संतोष रागोटे (22) साईबाबा नगर, बिडगांव कामठी, अयान फारुख खान (19) आजाद नगर, बिडगांव कामठी, एहफाज हरुण खान (23), एहतेशाम इस्माइल शेख (18) भालदारपुरा और इमरान इकबाल शेख (33) सतरंजीपुरा लकड़गंज निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अयान शिक्षण हासिल कर रहा है। इमरान का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। नायलोन मांजा अयान ने इमरान से खरीदा था और यह माल कार से ले जाते समय मानकापुर चौक में पकड़ा गया। इन आरोपियों का पुराना रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

Tags:    

Similar News