जांच: अब रेलवे से जाने वाले पार्सल की भी होगी जांच

पार्सल कार्यालय में शीघ्र लगाया जाएगा स्कैनर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-07 08:05 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब यात्रियों के लगेज की तरह रेलवे से जानेवाले पार्सल की भी जांच होगी। रेलवे की ओर से बहुत जल्दी पार्सल कार्यालय में स्कैनर लगाया जाएगा। जिसके बाद यहां आनेवाला व जानेवाला पार्सल स्कैनर मशीन से जांचा जाएगा। इससे पार्सल की पारदर्शिता बढ़ेगी। इसके लिए टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही इसे निजी कंपनी के माध्यम से लगाया जाएगा। तीन साल की अवधि वाले इस अनुबंध से 5.67 लाख का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने का अनुमान है। नागपुर स्टेशन के पूर्वी द्वार प्लेटफार्म नंबर 8 के बगल में रेलवे का पार्सल कार्यालय है। जहां प्रति दिन दिल्ली, मुंबई व हावड़ा के लिए 40 टन से ज्यादा पार्सल लोड अनलोड होते हैं। मछली से लेकर सब्जी तक गाड़ियों से लेकर घर सामान तक रेलवे से भेजने की व्यवस्था यहीं से की जाती है। वर्तमान स्थिति में यहां आनेवाला व यहां से जानेवाला पार्सल जांच प्रक्रिया से नहीं गुजरता था। जिसके कारण यदि कोई संवेदनशील चीजें भी पार्सल में लेकर जाएं तो किसी को कोई भनक नहीं लगती थी। ऐसे में विस्फोटक भी भेजने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इन्हें ध्यान में रखते हुए अब रेल प्रशासन एक निजी कंपनी के माध्यम से यहां स्कैनर मशीन लगाने जा रहा है। जिसके बाद यहां के पार्सल की जांच होकर ही वह गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे। जो पार्सल बड़े हैं, उन्हें मेटल डीटेक्टर से जांचा जाएगा। 


Tags:    

Similar News