चुनाव: तीसरी लाइन इंटरलॉकिंग के चलते एक दर्जन ट्रेनें होंगी रद्द ,यात्रियों को परेशानी
- 27 से 30 अप्रैल तक चलेगा कार्य
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को सालेकसा रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग कार्य अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 27 से 30 अप्रैल तक किया जाएगा, इसके चलते एक दर्जन गाड़ियां रद्द रहेंगी।
प्रभावित होने वाली गाड़ियां
{27 से 30 अप्रैल तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{28 अप्रैल से 01 मई तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{28 अप्रैल से 01 मई तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल तक इतवारी से छूटने वाली 08716 इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल को इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल तक इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
{27 से 30 अप्रैल को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी