नागपुर: लकड़गंज जोन में 4 और 5 को जलापूर्ति नहीं
- इंटरकनेक्शन और वॉल्व लगाने के लिए आपातकालीन शटडाउन
- 4 और 5 को जलापूर्ति नहीं
- लकड़गंज जोन में नहीं आएगा पानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा के जलप्रदाय विभाग और ओसीडब्ल्यू की ओर से लकड़गंज जोन में अमृत योजना में नई जलापूर्ति योजना के इंटरकनेक्शन और वॉल्व लगाने के लिए आपातकालीन शटडाउन किया जा रहा है। लकडगंज जोन में वाठोडा के नवीन कामाक्षी नगर, संघर्ष नगर चौक में इंटरकनेक्शन और वॉल्व लगाने के लिए 4 दिसंबर को सुबह 10 से 5 दिसंबर को रात 10 बजे तक जलापूर्ति नहीं होगी।
यह इलाके रहेंगे प्रभावित
लकड़गंज जोन अंतर्गत कई इलाकों में शटडाउन के चलते भांडेवाड़ी ईएसआर अंतर्गत पवन शक्ति नगर, अब्बूमियां नगर, तुलसी नगर, श्रवण नगर, महेश नगर, सरजू नगर, सुभाननगर अंतर्गत साईं नगर, नेताजी नगर, म्हाडा कॉलनी, गुजराती कॉलनी, पारडी, एचबी नगर, आभा कॉलनी, शिक्षक कॉलनी, पारडी-1 अंतर्गत महाजनपुरा , खटीकपुरा, दीप नगर, शेंडे नगर, अंबे नगर, विनोबा भावे नगर, रानी सती समाज पारडी-2 अंतर्गत अशोक नगर, सुभाष मैदान , शारदा चौक, गंगाबाग, दत्त चौक, भवानी नगर, घटाटे नगर, राम मंदिर परिसर, शिव नगर, आभा नगर, नवीन नगर, श्याम नगर, शिवशक्ति नगर, भरतवाड़ा, पुनापुर बस्ती, भोलेश्वर सोसायटी, रेणुका नगर क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान टैंकर से जलापूर्ति भी नहीं होगी।