नागपुर: चीन के रहस्यमयी निमाेनिया से डरने की आवश्यकता नहीं - डॉ. शालिग्राम

  • हम वैक्सिनेटेड हैं, इसलिए नहीं होगा असर
  • रहस्यमयी निमाेनिया से डरे नहीं
  • चीन से फैल रहा रहस्यमयी निमाेनिया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-03 13:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. चीन का रहस्यमयी निमाेनिया यूरोप पहुंच चुका है। बच्चों में इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक नीदरलैंड व अमेरिका के ओहियो और मैसाचुसेट्स में 5 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों में इसके लक्षण पाए गए हैं। चीन में इस बीमारी से कई बच्चे बीमार हैं। इस मामले में सिरम इन्स्टिट्यूट ऑफ इंडिया प्रा.लि. के डायरेक्टर व बोर्ड मेंबर डॉ. उमेश शालीग्राम का कहना है कि, हमारे देश में 60 फीसदी लोग वैक्सिनेटेड हैं। उनका मानना है कि, कोरोना वैक्सिन ले चुके लोगों पर इस रहस्यमयी निमोनिया का घातक असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, इस नए वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है।

हाल ही में रमन साइंस सेंटर में आयोजित ‘पेनेडेमिक प्रिपेअर्डनेस’ विषय पर आयोजित व्याख्यान के दौरान नेहा शर्मा नामक छात्रा द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह बात कही। डॉ. शालिग्राम ने बताया कि, कोविड-19 के उपचार के लिए ‘एंटीबाॅडी’ तैयार करना जटिल समस्या थी। सिरम इन्स्टिट्यूट की टीम ने ट्रान्सजेंड एनिमल के ड्राय मिल्क पाउडर से एंटीबॉडी तैयार की है। इस अवसर पर सिरम इन्स्टिट्यूट के अमर श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, संतोष मेहता व राम कुमार प्रमुखता से मौजूद थे।

Tags:    

Similar News