परिणाम: कोई पसंद नहीं, 77 हजार मतदाताओं ने दबाया नोटा, ग्रामीण जनता रही सबसे आगे
- प्रत्येक क्षेत्र में नोटा की संख्या ढाई हजार पार
- गड़चिरोली, भंडारा और चंद्रपुर में 10 हजार का आंकड़ा पार
डिजिटल डेस्क, नागपुर, निखिल जनबंधू | मध्यप्रदेश के इंदौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने ‘नोटा’ को वोट दिया। पूरे देश में यह चर्चा का विषय बना है। इसी तरह विदर्भ के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो कुल 77 हजार 127 मतदाताओं ने नोटा को पसंद किया। गड़चिरोली-चिमूर, भंडारा-गोंदिया और चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र में नोटा ने 10 हजार का आंकड़ा पार किया है। विशेष बात यह है कि विदर्भ में शहर की तुलना में ग्रामीण जनता ‘नोटा’ दबाने में आगे रही।
परिणाम इस प्रकार रहा है
विदर्भ में कांग्रेस ने गड़चिरोली-चिमूर, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर, रामटेक, अमरावती इन पांच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जीत का परचम लहराया। यवतमाल-वाशिम में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने और वर्धा में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस ने जीत हासिल की है। वहीं, नागपुर और अकोला इन दो सीटों पर भाजपा ने और बुलढाणा में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जीत हासिल की है। एनडीए और इंडिया के गठबंधन की बात करें तो विदर्भ में 7 सीटें ‘इंडिया’ गठबंधन और 3 सीटों पर एनडीए को जीत मिली है। फिर भी विदर्भ के प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं ने ढ़ाई हजार के ऊपर ही ‘नोटा’ को वोट देकर संदेश दिया कि हमें कोई उम्मीदवार पसंद नहीं।
मतदान से लेकर ‘नोटा’ दबाने में ग्रामीण जनता रही आगे, प्रत्येक क्षेत्र में नोटा की संख्या ढाई हजार पार
इस मामले में विदर्भ का आंकड़ा इस प्रकार है
निर्वाचन क्षेत्र ‘नोटा’
गडचिरोली-चिमूर 16577
चंद्रपुर 10843
भंडारा-गोंदिया 10268
यवतमाल-वाशिम 9391
रामटेक 7827
अकोला 5783
नागपुर 5474
वर्धा 4634
बुलढाणा 3786
अमरावती 2544