समारोह: सीनियर सिटीजन का हैप्पी इंडेक्स बढ़ाने के लिए हमेशा संकल्पबद्ध : नितीन गडकरी
- खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ
- दत्ता मेघे ने की गडकरी के संकल्पना की सराहना
- हर वर्ग के लिए आयोजित किए जा रहे समारोह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रत्येक स्थिति में खुश व आनंदित रहने का आह्वान करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि ज्येष्ठ नागरिकों का हैप्पी इंडेक्स बढ़ाने के लिए वे संकल्पबद्ध हैं। निवृत्ति के बाद वरिष्ठों में एकाकीपन आने की संभावना रहती है। बदलते समय में ज्येष्ठ नागरिकों को पसंद के अनुरूप माहौल नहीं मिल पाता है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विविध मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में गडकरी बोल रहे थे।
प्रत्येक पीढ़ी का रखते हैं ख्याल : प्रतिष्ठान के अध्यक्ष दत्ता मेघे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शास्त्रीय गायक महेश काले विशेष तौर से उपस्थित थे। पूर्व सांसद विकास महात्मे, पूर्व विधायक नागो गाणार, पूर्व विधायक अनिल सोले, राजू मिश्रा, अशोक मानकर, प्रभाकर येवले, प्रताप सिंह चव्हाण, गोपाल बोहरे, नारायण समर्थ, बाल कुलकर्णी, अविनाश घुसे, संजय उगेमुगे, गौरा चांद्रायण, महमूद अंसारी उपस्थित थे। दत्ता मेघे ने गडकरी के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि गडकरी प्रत्येक पीढ़ी का विचार करते हैं। सभी के सुख दु:ख में शामिल होते हैं। शहर ही नहीं देश में उनके कार्य की सराहना हो रही है। नागपुर को उन पर गर्व है। संचालन बाल कुलकर्णी ने किया। ज्येष्ठ नागरिक सुरेश शर्मा, डॉ. सुभाष देशमुख, बृजकिशोर अग्रवाल, विभावरी कुलकर्णी, आशा पांडे का सत्कार किया गया।
मनमोहक प्रस्तुति महेश काले ने भक्तिगीत व भावगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनके गीतों की दोबारा फरमाइश की गई। ‘मोरे घर आ जा रे, राम रतन धन पायो, भेटी लागी जीवा, हे सुरांनो चंद्र व्हा’ जैसे गीतों की खूब सराहना की गई। राजू तांबे, पांडुरंग पवार, अपूर्व द्रविड, आेंकार दलवी, हर्षित सरकार, अमृत चनेवार व गोपाल गावंडे ने संगीत में सहयोग दिया।
शूटिंग प्रतियोगिता में परमेशा झाड़े को मिला गोल्ड मेडल : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा शुरू किए गए एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल के छठवें सीजन की शूटिंग प्रतियोगिता में वाड़ी के दौलतवाड़ी की परमेशा सुरेश झाड़े पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस' बन गईं। इस मौके पर परमेशा को गोल्ड मेडल और 20 हजार रुपए का चेक दिया गया। प्रतियोगिता आहूजा नगर के तहसील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी। सीबीएससी क्लस्टर में आयु वर्ग 17, 19, 21 और ओपन प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जबकि जिला और मंडल स्तर पर स्वर्ण पदक जीता। परमेशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां डॉ. स्वेता झाड़ेे, पिता सुरेश झाड़े और कोच अनिल पांडे को दिया है।