सेवा प्रभावित: गणेशपेठ बस स्टैंड की 70 बसों का नाइट हाल्ट शिफ्ट, शुरू हुआ सीमेंटीकरण का काम
- 70 बसों का नाइट हाल्ट शिफ्ट किया गया
- शुरू हुआ सीमेंटीकरण का काम
डिजिटल डेस्क, नागपुर. गणेशपेठ बस स्टैंड पर सीमेंटीकरण का काम शुरू हो गया है। जिसके कारण कुल 8 प्लेटफार्म अगले कुछ महीनों तक बंद रहेंगे हैं। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी नाइट हाल्ट बसों की हो रही हैं। ऐेस में प्रशासन ने कुल 70 बसों का नाइट हाल्ट शहर के वर्धमान नगर, मोरभवन, इमामवाडा, घाटरोड़ आदि बस स्टैंड पर शिफ्ट किया गया। जिसके कारण रातभर बसें यहां रुकने के बाद दूसरे दिन सुबह गणेशपेठ बस स्टैंड पर आकर गंतव्य की ओर रवाना हो रही है। इससे व्यवस्था प्रभावित हो रही है। गणेशपेठ बस स्टैंड में हर रात 150 बसों का नाइट हाल्ट के लिए रखा जाता है। यह बसें नांदेड, यवतमाल, लातूर, परभणी, जलगांव, जालना, छत्रपति संभाजी नगर, बुलढाणा, अकोला, अमरावती, चंद्रपुर, गड़चिरोली व भंडारा विभाग की होती है, लेकिन रविवार से बस स्टैंड के सीमेंटीकरण का काम शुरू किया है। जिससे इसे अब बंद रखा गया है। 150 बसों को रात में खड़ा करना संभव नहीं हो रहा है। परिणाम स्वरूप इन बसों को उक्त डिपो में शिफ्ट किया गया है। जिससे एक ओर बसों की ज्यादा डीजल खपत हो रही है। वहीं दूसरी ओर यह बसें जाम में फंस जाने से सही समय पर छूट नहीं पा रही है।
प्रवेश द्वार से ही आगमन और प्रस्थान
स्टैंड परिसर में एक तरफ प्रवेश द्वार, तो वहीं परिसर घूमकर दूसरी तरफ निकासी द्वार बना है। ऐसे में अब तक यहां आनेवाली बसें प्रवेश द्वार से भीतर जाने के बाद निकासी द्वार से बिना प्रभावित हुए बाहर निकल सकती थीं, लेकिन अब निकासी द्वार बंद होने से कुल 8 प्लेटफार्म बंद रहेंगे। प्रवेश द्वार की ओर ही सभी बसों को इकठ्ठा किया जाता है। ऐस में प्रवेश द्वार से ही आगमन व प्रस्थान होने से बसों की कतार लग रही है।
यह बसें अब प्रवेश द्वार की ओर से पकड़नी पड़ रही हैं
जहां वर्तमान में काम चल रहा है। वहां से अब तक कोंढाली, आर्वी, कारंजा, अडेगाव, सिंदीविहीरी, अमरावती, काटोल, मोर्शी, पांढुर्णा, नरखेड जाने वल बसें चलती थी। इन बसों को अब प्रवेश द्वार की ओर से चलाया जा रहा है।