कार्रवाई: आतंकी संगठन के ग्रुप से जुड़ने के शक में युवक से पूछताछ

एनआईए ने सैमी के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, पेन ड्राइव, लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-19 08:58 GMT

डिजिटल डेस्क,अचलपुर (अमरावती)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन की गतिविधियों से जुड़े लोगों की धरपकड़ में चार राज्यों में 19 जगह पर  छापामार कार्रवाई की। इसमें अमरावती जिले के अचलपुर स्थित बियाबाणी परिसर से सैयद साहेम अली उर्फ सैमी को हिरासत में लेकर घंटों तक पूछताछ की गई। एनआईए ने सैमी के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, पेन ड्राइव, लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए। हालांकि सैमी के खिलाफ ठोस सबूत नहीं मिलने से देर शाम छोड़ दिया गया। एनआईए की इस छापामार कार्रवाई से शहर व ग्रामीण पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं, कोल्हे हत्याकांड के बाद एक बार फिर अमरावती जिला आतंक के लिए सुर्खियों में आ गया।

टेलीग्राम के ग्रुप से जुड़ा था सैयद साहेम : एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में 19 जगहों पर छापामार कार्रवाई से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आईएसआईएस प्रतिबंधित संगठन से जुड़े रहकर भारत में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों से गन पाउडर, एथेनॉल, सल्फर जैसे कई विस्फोटक सामग्री, हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। विशेष बात यह है कि सैयद साहेम आरोपियों के उसी ग्रुप से जुड़ा था। एनआईए ने जब साहेम का मोबाइल जब्त कर जांच की तो किसी तरह की चैटिंग नहीं दिखाई दी है। साहेम के पास से तीन सिम बरामद हुए हैं।

टेलीग्राम ग्रुप पर मिले कई आपत्तिजनक मैसेज : छापामार कार्रवाई को लेकर एनआईए ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कुछ दिनों से मिनाज उर्फ मोहम्मद सुलेमान के नेतृत्व में काम कर रहे थे। आरोपी हिंसक, खिलाफत आईएसआईएस आदि के रास्ते पर चलते हुए एन्क्रिप्टेड एप्स के जरिए लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे और काॅलेज के छात्रों को निशाना बना रहे थे। मामले में और भी कई लोग एनआईए की रडार पर हंै। संदिग्ध सैयद साहेम से और भी पूछताछ हो सकती है।

Tags:    

Similar News