नागपुर: नए रिंग रोड से औद्याेगिक कालोनियों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, रोड का लोकार्पण
- जामठा से फेटरी आउटर रिंग रोड का लोकार्पण
- बढ़ेगी औद्याेगिक कालोनियों की कनेक्टिविटी
- फडणवीस ने कहा अर्थ व्यवस्था को गति मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर/हिंगना. जामठा से फेटरी आउटर रिंग रोड पैकेज-1 का रविवार को लोकार्पण किया गया। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में लोकार्पण करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, नए रिंग रोड से औद्योगिक कालोनियों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने, विधायक समीर मेघे हुए शामिल
विशेषकर बुटीबाेरी व हिंगना में एमआईडीसी को जोड़ने वाला यह रिंग रोड उपयुक्त साबित होगा। कार्यक्रम में रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने, विधायक समीर मेघे, विधायक मोहन मते, पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, अशोक मानकर, अरविंद गजभिए मंच पर थे।
एयरपोर्ट स्टेशन से रिंग रोड की शुरुआत तक व बुटीबोरी तक सिक्स लेन सड़क होगी
उद्यमी अनिल बंसल का सत्कार किया गया। गडकरी ने कहा कि, एयरपोर्ट स्टेशन से रिंग रोड की शुरुआत तक व बुटीबोरी तक सिक्स लेन सड़क होगी। वाड़ी से कोंढाली तक सिक्स लेन सड़क का काम शुरू है। गडकरी ने यह भी कहा कि, हिंगना में स्मार्ट सिटी बनने की क्षमता है। इस दिशा में प्रयास की आवश्यकता है।
अर्थ व्यवस्था को गति : फडणवीस
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, शहर विस्तार के चलते नई रिंग रोड लाइफलाइन साबित होगी। जिले की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। जिले की अर्थव्यवस्था 1 लाख करोड़ की होगी। समृद्धि महामार्ग भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली तक ले जाकर कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
ऐसा है आउटर रिंग रोड
आउटर रिंग रोड की लंबाई 84 किमी है। जामठा से अमरावती रोड, कलमेश्वर रोड, कोराडी रोड, कामठी रोड व भंडारा तक मार्ग जाएगा। पैकेज-1 में जामठा से फेटरी तक 33.50 किमी बायपास शुरू है। इस प्रकल्प की लागत 856.74 करोड़ है। फेटरी से भंडारा तक पैकेज-2 का काम भी जल्द पूरा होगा।