राजनीतिक उठापठक: अजित गुट ने विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस का जवाब किया दाखिल
- राकांपा विधायकों की अयोग्यता का मामला
- अगले सप्ताह हो सकती है राहुल नार्वेकर के समक्ष सुनवाई
सोमदत्त शर्मा, मुंबई । राकांपा (अजित) गुट ने विधायकों की अयोग्यता के मामले में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब दाखिल कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि अजित गुट ने 3 दिन पहले ही जवाब दाखिल कर दिया है। दो सप्ताह पहले अजित गुट ने विधानसभा अध्यक्ष से नोटिस का जवाब देने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी लेकिन नार्वेकर ने विधायकों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए सिर्फ दो सप्ताह का ही समय दिया था। राकांपा (शरद) ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अजित गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। जिसके बाद अध्यक्ष नार्वेकर ने अजित गुट को नोटिस जारी किया था।
अजित पवार ने कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट में 42 विधायकों के समर्थन की बात कही थी। जिसके बाद शरद गुट ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर पार्टी अध्यक्ष को बगैर बताए भाजपा और शिंदे गुट के साथ सरकार बनाने के मामले में अजित पवार समेत सभी बागी विधायकों को अयोग्य करने की मांग की थी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अजित गुट के सभी विधायकों को नोटिस जारी किया था। राकांपा (अजित) के एक विधायक ने बताया कि उन्होंने अपने उत्तर में लिखा है कि जब पार्टी के दो तिहाई से ज्यादा विधायक एक साथ आ गए तो ऐसे में उन्हें अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता। उत्तर में यह भी लिखा गया है कि शरद गुट के विधायकों ने व्हिप का उल्लंघन किया है। इसलिए उन्हें जल्द से जल्द अयोग्य घोषित किया जाए। शरद गुट के नौ विधायक पहले ही विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपना जवाब दाखिल कर चुके हैं। खबर है कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर राकांपा के दोनों गुटों की याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई कर सकते हैं।