नागपुर: राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान ने आयोजित किया कौशल विकास कार्यक्रम
- कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन
- डॉक्टर उदय बोधनकर हुए शामिल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीआरई कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में जानेमाने डॉक्टर उदय बोधनकर ने संबोधित किया। बोधनकर ने इस मौके को सौभाग्य बताया। सिकंदराबाद के राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान ने कौशल विकास का आयोजन किया। साथ ही पुनर्वास और दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) की जानकारी दी गई थी।
नागपुर के सहयोग से एनआईईपीआईडी- भारतीय बुद्धि परीक्षण पर 3 दिवसीय सीआरई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अखिल भारतीय प्रतिनिधि और पूरे भारत से विशेषज्ञ शिक्षकों ने भाग लिया।
सीआरसी नागपुर के निदेशक श्री प्रफुल शिंदे, डॉ अपर्णा भालेराव ने इस अनूठे शैक्षणिक कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेषज्ञ शिक्षकों में डॉ श्रीमती संयुक्ता थोरात, श्री दिनेश शेरम, डॉ सरोज आर्य, डॉ सुनीता देवी मुख्य अतिथि थीं।