कमेटी से मंजूरी: नरखेड़ एमआईडीसी फेज दो को हाईपावर कमेटी की मंजूरी, क्षेत्र में रोजगार मिलेगा
- क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार मिलेगा
- नरखेड़ एमआईडीसी में 20.59 हेक्टेयर जमीन
डिजिटल डेस्क, नागपुर. नरखेड़ में एमआईडीसी फेज 2 को हाईपावर कमेटी ने मंजूरी दी है। इसके लिए 154.44 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। राकांपा नेता व जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख ने जानकारी दी। नरखेड़ में नई एमआईडीसी की मांग की जा रही थी। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था।
क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार मिलेगा
विधानसभा में क्षेत्र के विधायक अनिल देशमुख ने यह मुद्दा उठाया था। नरखेड़ एमआईडीसी में 20.59 हेक्टेयर जमीन है। लेकिन सभी जमीन वितरित की जा चुकी है। नरखेड़ व परिसर में नए उद्योग आने के संबंध में सलिल देशमुख ने गेट वे फोरम के माध्यम से कुछ उद्योजकों से भेंट की थी। उद्योजकों ने सकारात्मकता दिखाई लेकिन एमआईडीसी में जमीन नहीं होने से नई जमीन खरीदने की आवश्यकता थी।
महाविकास आघाड़ी सरकार के समय तत्कालीन उद्योगमंत्री सुभाष देसाई के साथ तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बैठक कर नई एमआईडीसी के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने की मांग की। उसके बाद प्रस्ताव तैयार किया गया। नियमित फालोअप किया गया। 154.44 हेक्टेयर जमीन खरीदी का प्रस्ताव तैयार कर उसे मंजूरी के लिए हाईपावर कमेटी को भेजा गया। बाद में मंजूरी के लिए उद्योग मंत्री उदय सावंत से चर्चा की गई।
सलिल देशमुख ने कुछ अधिकारियों के साथ नरखेड़ में प्रस्तावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। देशमुख ने कहा है कि नई एमआईडीसी होने से क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार मिलेगा। अब यह प्रस्ताव राज्य सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सरकार ने त्वरित मंजूरी देना चाहिए।