Nagpur News: जरुरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी सेवा सुविधाएं, महामंडल - राष्ट्रीय सेवा योजना का अभियान
- बैठक में लिया गया निर्णय, ब्यौरा भेजने का आह्वान
- जरुरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं देने का लक्ष्य
Nagpur News : वरिष्ठ नागरिक महामंडल विदर्भ और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विशेष सेवा अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान वरिष्ठ नागरिकों को सेवा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया जानेवाला है। इस संबंध में हाल ही में एक बैठक हुई। बैठक में महामंडल के विदर्भ विभाग सचिव एडवोकेट अविनाश तेलंग, डॉ. अरविंद शेंडे, प्राध्यापक प्रभु देशपांडे और राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सोपान पिसे उपस्थित थे। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों की मदद से वरिष्ठ नागरिकों को विविध सेवा-सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
इस पर लक्ष्य केंद्रित किया गया। वरिष्ठ नागरिकों की समस्या की जानकारी ली जाएगी। उन्हें किस प्रकार की जरुरत, सेवा सुविधाएं चाहिए, इसका ब्योरा जमा किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों की टीम की मदद ली जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों से अपना नाम, पता व मोबाइल क्रमांक आदि की जानकारी एडवोकेट अविनाश तेलंग, डॉ. अरविंद शेंडे को भेजने का आह्वान महामंडल की तरफ से किया गया है।