Nagpur News: वरदात में लिप्त पाए गए तो सीधे भेजे जाएंगे जेल, 52 को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ा
- पुलिस परिमंडल 4 की उपायुक्त के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई
- मकोका, भूमाफिया, मकोका , एम.पी.डी.ए रिलीज, व हिस्ट्रीशीटरों से की गई पूछताछ, समुपदेशन दिया गया
- 52 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ा
Nagpur News : सेंट्रल जेल से जमानत पर छूटे मकोका, भूमाफिया, एम.पी.डी.ए और हिस्ट्रीशीटरों के बारे में खोजबीन की गई। ऐसे करीब 52 आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इनका पुलिस परिमंडल 4 की उपायुक्त रश्मिता राव ने समुपदेशन किया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। शहर के आयुक्त डा रवींद्र कुमार सिंगल ने कोंबिंग ऑपरेशन के अलावा थंडर ऑपरेशन शुरू किया गया है, इसमें शातिर अपराधियों की खोजबीन कर गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई भी शुरू की गई है। चुनाव के मद्देनजर शहर पुलिस ने कई तरह के अभियान शुरू किया है, जिसमें आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई है।
किस थाने की हद में कितने आरोपी पकड़े
पुलिस सूत्रों से मिली से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस परिमंडल 4 के अंतर्गत आनेवाले संबंधित थानों में जिन आरोपियों पर मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर जेल से बाहर हैं, ऐसे आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें हिरासत में लेकर उनको समुदेशन देकर छोड़ा जा रहा है। इसके तहत अजनी थाने के 14, नंदनवन थाने के 16, सक्करदरा थाने के 7, वाठोडा थाने के 3, बेलतरोड़ी थाने के 8, हुडकेश्वर थाने के 4 इस तरह कुल 52 आरोपियों को धारा 68 के तहत हिरासत में लेकर उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। उन्हें समझाया गया है कि जमानत पर छूटकर आने के दौरान अगर वह किसी आपराधिक घटना या गतिविधि में लिप्त पाए गए, तो सीधा जेल भेज दिया जाएगा। उन्हें समुदेशन के बाद धारा 69 के तहत छोड़ा गया है। नागपुर में सभी थानेदारों को सचेत रहने का आदेश दिया गया है। उनसे अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है, जो जेल से जमानत पर छूटकर अपने घरों में रह रहे हैं। उन पर चुनाव तक निगरानी रखने का आदेश पुलिस आयुक्त ने दिया है।