Nagpur News: स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान के तहत नागरिकों को थैंक यू स्टीकर्स वितरित

  • शनिवार को 2,335 किलो सामग्री संकलित
  • 9 पुतलों और चौराहों की सफाई
  • नागरिकों को थैंक यू स्टीकर्स वितरित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-27 12:08 GMT

Nagpur News : महानगरपालिका से आयोजित स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान अंतर्गत निरुपयोगी वस्तु संकलन किया जा रहा है। शहर में 10 जोन अंतर्गत करीब 128 से अधिक स्थानों पर संकलन केन्द्र बनाएं गए है। घरेलू कबाड़, कपड़े, प्लास्टिक समेत अन्य निरुपयोगी वस्तू को संकलन कर दोबारा इस्तेमाल एवं व्यवस्थापन के लिए दिया जाएंगा। सामग्री जमा कराने वाले नागरिकों को मनपा की ओर से थैंक यू के स्टिकर्स भी दिए जा रहे है। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के हाथों मंगलवारी जोन के राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय परिसर में निरुपयोगी वस्तू संकलन केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त विजय देशमुख, उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले, समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। मनपा प्रशासन ने नागरिकों से स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान अंतर्गत घराें से सफाई के बाद निरुपयोगी वस्तुओं को वर्गीकरण कर मनपा के संकलन केंद्र पर जमा कराने का आवाहन किया है।

शनिवार को 2,335 किलो सामग्री संकलित

मनपा के 128 संकलन केन्द्र पर नागरिकों ने घरेलू निरूपयोगी सामग्री जमा कराई है। इस दौरान शनिवार को कबाड़ संकलन में 915 नागरिकों ने 2335 किलो निरुपयोगी सामग्री को जमा किया, इसमें 1745 किलो कपड़ा , प्लास्टिक 239 किलो, कागज 119 किलो, ई वेस्ट 121 किलो, पुराने बर्तन 33 किलो, लकड़ी 16 किलो समेत अन्य सामग्री 82 किलो का समावेश है

9 पुतलों और चौराहों की सफाई 

महानगरपालिका की ओर से स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली अभियान अंतर्गत सोमवार 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजे शहर के 59 पुतलों और चौराहों की स्वच्छता की जाएंगी। पुतला सफाई अभियान 10 जोन अंतर्गत महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानीं के 59 पुतलों और चौराहों की स्वच्छता की जाएंगी। सफाई अभियान में संबंधित जोन के नागरिकों को सहभागी होने का आवाहन मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी और अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने किया है।

Tags:    

Similar News