Nagpur News: श्रध्दालुओं के लिए नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ में रुकेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें

  • डोंगरगढ़ में अस्थायी तौर पर इन गाड़ियों को रोका जाएगा
  • दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-29 14:05 GMT

Nagpur News : हर साल की तरह इस वर्ष भी माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व के दौरान ट्रेनों में दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये एवं यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। इसके तहत गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 3 से 12 अक्तूबर तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है। इसके अलावा डोंगरगढ़ में मेले के अवसर पर अतिरिक्त सुविधायें उपरोक्त अवधि के दौरान किया गया है, जिसमें यात्री सहायता केन्द्र, अतिरिक्त टिकट खिड़की / पूछताछ केन्द्र, अतिरिक्त मूत्रालय तथा शौचालय, उद्दघोषणा प्रणाली द्वारा निंरतर गाड़ियों की जानकारी, साफ-सफाई कार्य की देखभाल हेतु अस्थाई नियुक्ति, नागरिक सुरक्षा संगठन, स्काउट गाइड्स, अतिरिक्त टिकट जांच कर्मचारी, अतिरिक्त रेलवे स्टाफ/वाणिज्य निरीक्षक की अस्थाई रूप से नियुक्ति की गई है। इसके अलावा पूरे समय प्रकाश व पेयजल की सुविधा सहित आवश्यक यात्री सुविधाए निश्चित की जाएगी, ताकि मेला के दौरान दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

अस्थायी तौर पर इन गाड़ियों को रोका जाएगा डोंगरगढ़ में

गाड़ी क्र. 12772 रायपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अस्थायी रूप से शाम 6.34 बजे आगमन कर 6.36 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में अस्थायी रूप से गाड़ी क्र. 12721 सिकन्दराबाद-रायपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन पर सुबह 10.46 बजे आगमन कर 10.48 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी क्र. 20843 बिलासपुर- भगत की कोठी एक्सप्रेस अस्थायी रूप से रात 9.56 बजे आगमन कर 9.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में अस्थायी रूप से गाड़ी क्र. 20844 भगत की कोठी - बिलासपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन पर तड़के 5.55 बजे आगमन कर 5.57 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी क्र. 20845 बिलासपुर- बीकानेर एक्स्प्रेस अस्थायी रूप से रात 9.56 बजे आगमन कर 9.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में अस्थायी रूप से गाड़ी क्र. 20846 बीकानेर - बिलासपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन पर तड़के 5.55 बजे आगमन कर 05.57 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी क्र. 12851 बिलासपुर- चेन्नई एक्स्प्रेस अस्थायी रूप से दोपहर 12.19 बजे आगमन कर 12.21 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में अस्थायी रूप से गाड़ी क्र. 12852 चेन्नई - बिलासपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन पर सुबह 10.33 बजे आगमन कर 10.35 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी क्र. 12849 बिलासपुर- पुणे एक्सप्रेस अस्थायी रूप से दोपहर 2.41 बजे आगमन कर 2.43 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में अस्थायी रूप से गाड़ी क्र. 12850 पुणे - बिलासपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन पर दोपहर 12.15 बजे आगमन कर 12.17 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी क्र. 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है। गाड़ी क्र. 08742 दुर्ग से 20.30/21.05 आगमन/प्रस्थान कर रायपुर रात 11.30 बजे पहुंचेगी तथा गाड़ी क्र. 08741 रायपुर से तड़के 5.15 प्रस्थान कर दुर्ग 06.15 बजे पहुंचकर आगे अपने निर्धारित समय से रवाना होगी। 

Tags:    

Similar News