Nagpur News: होटल में रसोईए की हत्या का प्रयास, मोबाइल चार्जिंग पर लगाने से हुआ था विवाद
- कुछ लोगों के बीच बचाव करने से बची जान
- आरोपी ग्राहक गिरफ्तार
- रसोईए की हत्या का प्रयास
Nagpur News : होटल में रसोईए की हत्या का प्रयास हुआ है। मामूली बात को लेकर हुई वारदात से कुछ समय के लिए होटल में अफरा-तफरी और तनाव का मााहौल बना रहा। तहसील थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है। नारा रोड़ जरीपटका निवासी रसोईया जख्मी शुभम उर्फ सोनू राजेश ढवले 25 वर्ष तहसील थाना क्षेत्र के मोईन फास्टफूड नामक होटल में काम करता है। सोमवार रात भी करीब दस बजे के दौरान वह अपने सहकर्मियों के साथ होटल में चिकन मलाई रोल बनाने की सामग्री तैयार कर रहा था। उस दौरान होटल में हमेशा आने वाला ग्राहक मोहम्मद आफाक उर्फ सलमान मोहम्मद इस्माईल 26 वर्ष मोमिनपुरा निवासी आया हुआ था। उसने होटल में अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया। चार्जर का वायरल तैयार की गई चिकन सामग्री में गिरने से शुभम ने उसे यह कहते हुए फटकार लगाई कि चार्जर ठीक से लगा। इससे दोनों में विवाद हो गया।
तैश में आकर आफाक ने जेब से चाकू निकाला और उस पर जान लेवा हमला किया। जिसके चलते उसके सिर में चाकू घोप दिया। वारदात के दौरान वहां ग्राहक थे। कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच कुछ लोगों ने बीच बचाव किया, जिससे शुभम की जान बच गई। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर अतिदक्षता विभाग में उस पर उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही तहसील थााने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप बुआ, उपनिरीक्षक रमीज शेख आदी सह दल-बल मौके पर पहुंचे। धारा 109 ,351 (3),352 भारतीय न्यास संहिता के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। इस बीच खोजबीन के दौरान आरोपी आफाक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चाकू भी बरामद किया। उसका अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इस बीच मंगलवार की दोपहर अदालत में पेश कर उसे पीसीआर लिया गया है। जांच जारी है।