Nagpur News: चलती कार का रुफटॉफ खोल बोतल दिखाने का शौक पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
- मनपा के ठेकेदार की कार का सोनेगांव यातायात पुलिस ने बनाया 2 हजार रुपए का चालान
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त चांडक के निर्देश पर कार्रवाई
- पहले का भी कार का 5 चालान बकाया होने की जानकारी
Nagpur News : वर्धा रोड पर चलती कार का रुफटाफ खोलकर खड़े व्यक्ति के हाथ में एक बोतल दिखाई दी। फिर उस बोतल को डिवाइडर के अंदर फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस कार के बारे में वीडियो यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त अर्चित चांडक तक पहुंचते ही, उन्होंने सोनेगांव पुलिस को कार को कब्जे में लेने का आदेश दिया। कार को सोनेगांव यातायात पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि यह कार महानगरपालिका के किसी ठेकेदार की है, जिसके अंदर छत खोलकर एक व्यक्ति के हाथ में बीयरनुमा बोतल नजर आती है, उस बोतल को वह मुंह से लगाने के बाद सड़क डिवाइडर के अंदर फेंकते नजर आता है। उसकी इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोनेगांव पुलिस ने कार का 2 हजार रुपए का चालान बनाया है। सोनेगांव यातायात पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक सुहास घोडके के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कार को कब्जे में लेकर कार्यालय परिसर में रखा है।
कार के 5 चालान पहले के बाकी हैं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर कार क्रमांक एम एच 31 एफ आर- 2986 की छत खोलकर एक व्यक्ति को शराब का शौक करना उस समय भारी पड गया जब पुलिस ने उसकी कार का पता निकालकर उसे सोनेगांव यातायात पुलिस शाखा कार्यालय में ले जाकर खडी कर दिया। कार के बारे में जब यातायात पुलिस ने और जानकारी तलाशी तो पता चला कि इसके पहले भी उस कार के करीब 5 चालान पेंडिंग पड़े हैं। इस कार पर उक्त दो हजार सहित करीब 10 से 12 हजार रुपए का चालान बकाया है। पुलिस ने कार के बारे में छानबीन की तो पता चला कि यह कार किसी नागपुर महानगरपालिका के ठेकेदार की है। कार का चालान भरने के बाद यातायात पुलिस विभाग की ओर आगे की जांच कार्रवाई की जाएगी। कार काफी महंगी बताई जा रही है।