Nagpur News: दो जुआ अड्डों पर छापा मारकर पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार

  • यशोधरानगर व मानकापुर में चल रहे थे अड्डे
  • लाॅटरी सेंटर में जुआ सट्टा चलता था
  • सामगी सहित पकड़ाए आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 06:49 GMT

Nagpur News यशोधरानगर और मानकापुर में चल रहे जुआ अड्डों पर पुलिस ने छापा मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों से करीब 1 लाख 6 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 ने कार्रवाई की।

लॉटरी की दुकान में शुरू था सट्टा : यूनिट 5 को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि, यशोधरानगर इलाके में रानी दुर्गावती चौक स्थित राजश्री लाॅटरी सेंटर में जुआ सट्टा चलता है। दस्ते ने लॉटरी सेंटर पर छापेमारी कर आरोपी मनोज गंगाधर कटारे (51), वैशाली नगर, महेश दीपक कुकड़े (31), टाकली, कुही और विजय जागेश्वर वर्मा (31), पंचवटी नगर, यशोधरा नगर निवासी को अवैध तरीके से ऑनलाइन लॉटरी पर पैसे की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़ा। लॉटरी सेंटर से दो माॅनीटर, दो माउस, दो प्रिंटर, स्कैनर व अन्य सामग्री सहित करीब 57 हजार 520 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों को यशोधरा नगर थाने में धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

टीन शेड में चल रहा था जुआ : यूनिट 5 के दस्ते को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि, मानकापुर में आराधना सोसाइटी, गोधनी पेट्रोल पंप के पास टीन शेड में सट्टा अड्डा चल रहा है। दस्ते ने छापेमारी कर जुआरी रामू रमैया चौधरी (32), लोखंडे ले-आउट, कोराडी, मनीष काशीराम बावणे (38), गणपति नगर, हरिदास रामजी गजभिये (74), गड्डीगोदाम निवासी, मुंबई के कल्याण नामक सट्टा-पट्टी का अड्डा चला रहे थे। कार्रवाई के दौरान अड्डे से ग्राहक आरोपी चंदूसिंह ओमकारसिंग गौर (61), शेष नगर, खरबी, प्रवीण देवराव शेंडे (65), गोधनी, यशवंत मखुलाल यहीके (35), राज टावर, मानकापुर और प्रणव अशोक राऊत (35), कोलते ले-आउट, गोधनी निवासी से खायवाली करते पकड़े गए। सट्टा-पट्टी अड्डे से नकदी व अन्य सामग्री सहित 49 हजार 225 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों को मानकापुर थाने में धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। दोनों कार्रवाई क्राइम ब्रांच के उपायुक्त राहुल माकणीकर, सहायक पुलिस आयुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में की गई। यूनिट 5 के पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेश लोही, हवलदार टप्पूलाल चुटे, चंद्रशेखर गौतम, राजेन्द्र टाकलीकर, राजेश तिवारी, शैलेश जांभुलकर, दिनेश डवरे, नायब सिपाही योगेश महाजन, आशीष पवार, अनीस खान, गणेश ठाकरे, प्रवीण भगत, लीलाधर खिरड़कर, रोशन तांदुलकर, संदीप पांडे, विशाल नागभिड़े, देवचंद थोटे ने कार्रवाई की। 


Tags:    

Similar News