Nagpur News: चोरी के ठेले पर शुरू करना चाहते थे धंधा, रंगेहाथों पकड़ाए मां-बेटे

  • ठेले में रखे थे डेढ़ लाख रुपए के मेन्सवेअर
  • कई दिनों से ठेला बंद दिखने पर धक्का मारकर ले जा रहे थे
  • मौके पर पहुंच गया ठेले का मालिक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-18 14:19 GMT

Nagpur News .नया धंधा शुरू करने के लिए मां-बेटे ने कपड़ों का ठेला चोरी किया, लेकिन उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया । हुड़केश्वर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से चोरी का ठेला जब्त किया है। आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी मां-बेटे अनिता भाऊराव हत्तीमारे (40)  और  गणेश भाऊराव हत्तीमारे (19) गुलमोहर नगर जयगंगा सोसाइटी पारड़ी निवासी है। अनिता का पति शराबी होने से उसे घर चलाने के लिए घर के बाहर निकलना पड़ा। जिससे वह सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर अपना और अपने परिवार का भरन पोषण करती थी। इस बीच किसी कारम से उसे नौकरी से हटाया गया । काम छूटने से उसे घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया उसने नई नौकरी के लिए कई जगह हाथ पैर मारे, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इस कारण उसने चाय-नास्ते का ठेला लगाने के बारे में सोचा। उसके लिए उसे हाथ ठेले की जरुरत थी।

नया ठेला बनाना उसके बस में नहीं था। इस कारण उसने कोई पुराना ठेला खरीदी करने के बारे में सोचा। उसके लिए वह बेटे गणेश के साथ शहर में इधर - उधर ठेले की तलाश में घूमने लगी। इस बीच बेसा पावर हाउस चौक के पास उसे लोहे का ठेला दिखा। यह ठेला बड़ा ताजबाग निवासी समीर शेख आरिफ शेख (22) का था है वह ठेले पर मेन्यवेअर कपड़े बेचने का काम करता था। उसके ठेले को अनिता खरीदी करना चाहती थी। उसके लिए उसने दो-तीन दिन से ठेले के पास गई,लेकिन हर बार उसे ठेला बंद ही दिखा। इस कारण ऐसे ही बंद पड़ा हुआ ठेला समझकर अनिता बेटे के साथ दोपहिया वाहन क्रं. एमएच 49 सीएच 6993 पर सवार होकर ठेला लेने के लिए मौके पर पहुंची और धक्का मारकर ठेला ले जाने लगी थी कि किसी ने इसकी जानकारी समीर को दी। वह मौके पर पहुंचा। घटित प्रकरण से उसने अनिता और उसके बेटे के खिलाफ शिकायत की।

प्रकरण दर्ज कर उन्हें थाने लाया गया। उनके कब्जे से ठेला और ठेले में रखे करीब दो लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी मां-बेटे ने बताया कि उनका ठेला चोरी करने का कोई इरादा नहीं था। वह उस ठेले पर अपना नया धंधा शुरु करना चाहते थे इसके लिए ठेला खरीदी करना चाहते थे,लेकिन हर बार ठेला बंद दिखने से बंद पड़ा हुआ ठेला समझकर वह उसे ले जा रहे थे। इस बीच प्रकरण दर्ज कर गणेश को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की दोपहर अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है,जबकि उसकी मां को चेतावनी पत्र दिया गया है। कार्रवाई वरिष्ठ निरीक्षक ज्ञानेश्वर भेदोड़कर,निरीक्षक नागेशकुमार चातरकर,शैलेष ठवरे,नंदकिशोर तायडे,गणेश बोंद्रे,राजेश माेते,राजेश धोटे,गौरव गजभिये,रुबीना खान आदि ने कार्रवाई की है।

Tags:    

Similar News