Nagpur News: उपराजधानी में एक घंटे तक हुआ श्रमदान, मनपा के इस अभियान में पूरे शहर की सफाई

  • ब्लैक स्पाट वाले स्थानों का चयन
  • नपा के अभियान में होगी शहर में सफाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-01 14:19 GMT

Nagpur News. महानगरपालिका के पहली तारीख, एक घंटा श्रमदान में अभियान के तहत शहर 10 जोन अंतर्गत प्रभागों में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रविवार 1 दिसंबर की सुबह घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष के उपायुक्त विजय देशमुख और डॉ गजेन्द्र महल्ले ने सक्करदरा तालाब के समीप सफाई की, जबकि संबंधित जोन के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में 10 जोन के अलग-अलग प्रभाग में सफाई की गई। अभियान के तहत लक्ष्मीनगर के एफसीआई गोदाम परिसर अजनी के प्रभाग क्रमांक 16, धरमपेठ के शंकरनगर में प्रभागक्रमांक 15, हनुमाननगर के सावित्रीबाई फुले झोपड़पट्‌टी के प्रभाग 32, धंतोली जोन के बनर्जी ले आऊट के प्रभाग क्रमांक 33, नेहरूनगर जोन अंतर्गत दिघोरी फ्लायओवर के समीप प्रभाग क्रमांक 30, गांधीबाग जोन अंतर्गत कुंभार टोली के प्रभाग क्रमांक 22, सतरंजीपूरा जोन अंतर्गत खड़ा कारखाना के प्रभाग क्रमांक 5, लकड़गंज जोन अंतर्गत हिवरी नगर के प्रभाग क्रमंाक 23, आसीनगर जोन अंतर्गत दिक्षित नगर नारी के प्रभाग क्रमांक 2 और मंगलवारी जोन अंतर्गत बाबा फरीद नगर के प्रभाग क्रमांक 11 में स्वच्छता की गई।

ब्लैक स्पाट वाले स्थानों का चयन

पहली तारीख, एक घंटा स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक जोन के ब्लैक स्पाट को चिन्हित किया गया है। प्रभाग में कचरा संकलन कर ब्लैक स्पाट वाली जगहों की सफाई कर नागरिकों को नियमित रूप से साफ करने का आवाहन भी किया गया। शहर में अनुमानित रूप से करीब 400 से अधिक ब्लैक स्पाट मौजूद है। मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष से ब्लैक स्पाट को समाप्त करने पर जोर दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News