एक्शन...: 6 औद्योगिक इकाइयों का तोड़ा अनधिकृत निर्माणकार्य
क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव रहा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना स्थित चिखली देवस्थान में औद्योगिक निर्माण कार्यों पर नागपुर सुधार प्रन्यास ने कार्रवाई की। इस दौरान 6 औद्योगिक संस्थानों का अनधिकृत निर्माणकार्य तोड़ा गया। मंजूर नक्शे के अलावा किया गया अतिरिक्त निर्माणकार्य तोड़ा गया। कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव रहा। उक्त कार्रवाई पुलिस बंदोबस्त के बीच दिन भर चली।
इससे पहले 2018-19 में संबंधित लोगों को अनधिकृत निर्माणकार्य के खिलाफ नोटिस जारी किया गया थ। किन्तु इतने साल में कोई कार्रवाई नहीं होने से अंतत: सोमवार को नासुप्र का अतिक्रमण निर्मूलन दस्ता दलबल के साथ पहुंचा और अनधिकृत निर्माणकार्य के खिलाफ कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई नासुप्र के सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर की गई। नासुप्र के कार्यकारी अभियंता (पूर्व) अनिल येरकडे, विभागीय अधिकारी नेपाल भाजीपाले के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता भगवंत हरणे, स्था. अभि. सहा. नितिन रेवतकर, कौशल कोल्हे, कालीदास लेकुरवाले आदि उपस्थित थे।