सम्मान: नागपुर विभाग को पीएम आवास योजना का प्रथम पुरस्कार मिला

नागपुर विभाग 41.8 अंक लेकर राज्य में प्रथम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-25 09:11 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना का नागपुर विभाग को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। राज्य के ग्राम विकास व पंचायतराज मंत्री गिरीश महाजन ने विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी को इस उपलब्धि पर महाआवास अभियान पुरस्कार से सम्मानित किया है। मुंबई में यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान सभागृह में महाआवास अभियान 2023-24 की राज्य स्तरीय कार्यशाला में साल 2021-2022 की पीएम आवास योजना में सर्वोत्कृष्ट विभाग पुरस्कार से नागपुर विभाग को नवाजा गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले, ग्रामविकास योजना सचिव के. पी. पाटील, राज्य प्रबंधन कक्ष के संचालक उॉ. राजाराम दिघे उपस्थित थे।

ग्रामीण क्षेत्र में 41.8 अंक

प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण क्षेत्र में नागपुर विभाग 41.8 अंक लेकर राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। नाशिक विभाग 41 अंक लेकर दूसरे और पुणे विभाग 36.8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। विजेता विभागों को सम्मान चिह्न व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

2 लाख, 64071 घरों का निर्माण

नागपुर विभाग को 2 लाख 88 हजार 48 घरों का टार्गेट दिया गया है। 2 लाख, 64 हजार 71 घरों का निर्माणकार्य पूरा कर 91.68 फीसदी टार्गेट पूरा हुआ है। अधूरे घरों के काम प्राथमिकता पर पूरे कर सभी लाभार्थियों को घरकुल का लाभ देने का प्रयास करने का विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने विश्वास व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News