विकास: नागपुर मंडल की गाड़ियां होंगी प्रभावित

मथुरा यार्ड का किया जाएगा आधुनिकीकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-25 08:59 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे की ओर से विकास कार्य के लिए उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल-मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण किया जाएगा। यह कार्य 27 नवंबर से 23 मार्च तक किया जाएगा। इस कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसमें नागपुर मंडल से गुजरने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं।

रद्द होने वाली गाड़ियां : विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस जनवरी माह में 9, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 एवं फरवरी में 1, 3, 4 तारीख को रद्द रहेगी। इसी प्रकार जनवरी में ही 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30 तारीख एवं फरवरी में 1, 2, 3, 5, 6 तारीख को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 जनवरी से 4 फरवरी तक कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 जनवरी से 6 फरवरी तक अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24, 25, 26, 27, 29 31 जनवरी एवं 1, 2, 3, 5, 7 फरवरी को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जनवरी में 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 तारीख एवं 1, 3, 5 फरवरी को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Tags:    

Similar News