आयोजन: कई वारकरी प्रबोधनकारों को शरद पवार के हाथों किया सम्मानित

  • शरद पवार के हाथों किया हुए सम्मानित
  • सम्मान के साथ जीने का ज्ञान दिया
  • कई वारकरी प्रबोधनकारों का सम्मान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-08 10:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर| संत साहित्य के साथ-साथ भारतीय संविधान के विचार को प्रबोधन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाकर देशभक्ति की अलख जगाने वाले वीरों का सम्मान समारोह हाल ही में ज्ञानदेव के श्रीक्षेत्र आलंदी में पद्मविभूषण व राकांपा नेता शरद पवार के हाथों संपन्न हुआ। इस समारोह में पच्चीस वारकरी कीर्तनकारों और उपदेशकों को सम्मानित किया गया।

सम्मान के साथ जीने का ज्ञान दिया

श्री गुरुदेव सेवा मंडल के वरिष्ठ प्रचारक सप्तखंजरी के जनक सत्यपाल महाराज और राष्ट्रसंत तुकडोजी विचारधारा के अभ्यासक ज्ञानेश्वर दुर्गादास रक्षक को भी सम्मानित किया गया। शरदचंद्र पवार द्वारा इन्हें पुरस्कृत किया गया। एच.बी.पी. शामसुंदर महाराज सोनार की अध्यक्षता में हुई संगोष्ठी में सत्यपाल महाराज ने संत गाडगे बाबा और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के साहित्य का उदाहरण देकर 'संत विचार और संविधान' विषय पर प्रकाश डाला। ज्ञानेश्वर रक्षक ने कहा, संत साहित्य ने लोगों को सम्मान के साथ जीने का ज्ञान दिया। भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मानवीय मूल्य पर संत विचार का प्रभाव देखा जा सकता है।

 

Tags:    

Similar News