घटना: मोतीबाग रेलवे म्यूजियम में भीषण आग, लाखों रुपए की हेरिटेज सामग्री खाक
- नैरोगेज रेल म्यूजियम में शनिवार की रात भीषण आग लगी
- म्यूजियम में रखा हेरिटेज साहित्य व कई कागजात जलकर खाक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कड़वी चौक मोतीबाग स्थित नैरोगेज रेल म्यूजियम में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। घटना में म्यूजियम में रखा हेरिटेज साहित्य व कई कागजात जलकर खाक हो गए। इसके साथ ही यहां बना ऑडिटोरियम भी पूरी तरह खाक हो चुका है।
आग से लाखों रुपए के नुकसान का अकलन है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात नैरोगेज रेल म्यूजियम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें वहां स्थित ऑडिटोरियम सहित मैनेजर का कार्यालय व हेरिटेज वस्तुओं के कमरे में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
आग चार कमरों के अंदर लगी थी। इस अग्निकांड में ऑफिस में रखे हुए हेरिटेज दस्तावेज, कई मिनी रेलवे मॉडल, हेरिटेज पोस्ट के स्टॉम्प, सीसीटीवी, डीवीआर, कंप्यूटर, फर्नीचर व ऑफिस रिकार्ड जलकर राख हो गया। ऑडिटोरियम के अंदर आग लगने से वहां पर लगीं 76 चेयर, दो स्क्रीन व प्रोजेक्टर राख हो गया।
मौके पर मनपा के दमकल विभाग के दो वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा जांच के आदेश दिए जाने की जानकारी मिली है।
युवक कुएं में कूदा
उधर युवक (32) ने कुएं में कूदकर जान दे दी। मृतक स्वप्निल लाडे है। म्हाडा काॅलोनी, गोधनी रेलवे निवासी स्वप्निल ने प्रफुल्ल पार्क में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह 6 मार्च को घर से निकला था। 9 मार्च को दमकल वाहन की मदद से उसका शव कुएं से निकालकर मेयो अस्पताल भेजा गया।