Nagpur News: मध्य नागपुर का सियासी खेल - विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा, पर जोश ज्यादा

  • जिले में सबसे ज्यादा 99 नामांकन-पत्र ले गए
  • पहला दिन छुटभैया नेताओं के नाम
  • बड़े चेहरे नहीं दिखे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-23 10:55 GMT

Nagpur News : लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले शहर के 6 विधान सभा क्षेत्रों में मध्य नागपुर सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र है। मंगलवार 22 अक्टूबर से नामांकन पत्र वितरित करने का काम शुरू हुआ और पहले ही दिन मध्य नागपुर के लिए 99 नामांकन पत्र वितरित हुए। नामांकन पत्र ले जाने के मामले में मध्य नागपुर पूरे जिले में सबसे आगे रहा।

462 नामांकन पत्र वितरित

जिले में नागपुर व रामटेक ऐसी दो लोक सभा की सीटें हैं। इसके तहत 12 विधान सभा क्षेत्र आते हैं। जिले की 12 विधानसभा क्षेत्र के लिए पहले दिन 462 नामांकन पत्र वितरित हुए। पूर्व पार्षद मनोज साबले मध्य नागपुर के लिए। राष्ट्रीय समाज पार्टी के पूर्व पदाधिकारी नफीस शेख कामठी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र ले गए हैं। पूर्व पार्षद साबले कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं। रामटेक व सावनेर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 18-18 नामांकन पत्र ले गए। पहले दिन जिले से कई बड़ा नेता नामांकन पत्र लेने नहीं पहुंचा। पहला दिन छुटभैया नेताओं के नाम रहा।

वे रहे आगे, जिन्होंने पार्षद का भी चुनाव नहीं लड़ा

नामांकन पत्र नि:शुल्क होने से कई ऐसे लोग भी नामांकन लेने पहुंचे, जो कभी पार्षद का चुनाव भी नहीं लड़ सके हैं। जो खुद के वार्ड या प्रभाग में लोकप्रिय नहीं हैं, वे लोग भी नामांकन पत्र ले गए। चर्चा में बने रहने के लिए भी लोग नामांकन पत्र ले जाते हैं।

निर्वाचन नामांकन

क्षेत्र संख्या

हिंगना 24

उत्तर 52

उमरेड 35

सावनेर 18

काटोल 28

दक्षिण 38

पश्चिम 33

कामठी 29

पूर्व 47

मध्य 99

दक्षिण-पश्चिम 41

रामटेक 18

कुल 462


Tags:    

Similar News