मोबाइल पर आ रहे मैसेज: वडेट्टीवार को धमकी, सीएम को लिखा पत्र

वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा को बताया अपर्याप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-14 06:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार को फोन पर धमकी मिली है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इससे पहले भी वडेट्टीवार ने धमकी मिलने की शिकायत की थी। बताया गया है कि मराठा व ओबीसी आरक्षण को लेकर वक्तव्यों पर वडेट्टीवार को धमकी मिली है। उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरे मैसेेज आ रहे हैं।   

  पहले भी की थी शिकायत : राज्य में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन के प्रमुख नेता मनोज जरांगे पाटील को लेकर वडेट्टीवार तीखी प्रतिक्रियाएं देते रहे हैं। वडेट्टीवार ने यह भी कहा है कि जरांगे पाटील राज्य सरकार को धमकी दे रहे तो उन पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। मराठा आरक्षण को लेकर वडेट्टीवार यह भी कह चुके हैं कि मराठा को किसी भी स्थिति में ओबीसी का प्रमाण-पत्र न दिया जाए। मराठा को कुनबी समाज के तौर पर प्रमाण-पत्र देने का भी विरोध किया है। वडेट्टीवार ने यह भी आरोप लगाए हैं कि कुछ मराठा नेता ओबीसी आरक्षण को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते रहे हैं। मराठाओं को कुनबी जाति का प्रमाण-पत्र बेचा जाता रहा है। इससे पहले वर्ष 2014 में राज्य में सत्तांतर के बाद वडेट्टीवार चर्चा में थे। वर्ष 2017-18 में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मूक मोर्चा निकाला गया था, तब भी वडेट्टीवार ने धमकी मिलने की शिकायत की थी। फिलहाल वडेट्टीवार को सरकार ने वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। इस सुरक्षा को अपर्याप्त बताया गया है।    


Tags:    

Similar News