दिनदहाड़े वारदात: रूपयों के विवाद में कर दी लैंड डेवलपर की हत्या, मामला दर्ज- आरोपियों की तलाश
- साझेदार ने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े हत्या की
- रुपयों के लेनदेन का मामला
- आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पैसे के विवाद में शहर के विनोद उर्फ गोटू बोंद्रे (37) टेलिफोन नगर, दिघोरी, उमरेड रोड निवासी नामक डेवलपर्स की उसके साझेदार ने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी सचिन पेंडारकर व उसके साथी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते कुही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कोयतानुमा धारदार शस्त्र मिला है। घटना कुही थाना क्षेत्र के उमरेड-नागपुर नेशनल हाईवे के समीप चांपा-पांचगांव परिसर में स्थित सागर गहलोत के फार्म हाउस परिसर में रविवार को दोपहर करीब 12 बजे हुई। आरोपी सचिन और विनोद के बीच पैसों को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया। सचिन और विनोद पर इसके पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होने के जानकारी मिली है। इनमें से एक के पास लाइसेंसी बंदूक भी होने की चर्चा है।
पहले ही बना ली थी हत्या की योजना : विनोद उर्फ गोंटू और सचिन डेवलपर्स का काम करते थे। दोनों पार्टनर थे। दोनों पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कमीशन पर किया करते थे। बाद में यह किसानों से जमीन लेकर उन्हें कुछ पैसे देकर उनकी जमीन पर ले-आउट डालकर प्लॉट बेचने का काम शुरू करते थे। पैसे मांगने पर किसान को धमकाते थे। दोनों पहले व्यंकटेश नाम से लैंड डेवलपर्स का काम शुरू किया। दोनों एक ही पंजीयन नंबर पर अलग-अलग नाम से ले-आउट डालते थे। वर्तमान में विनोद और सचिन ने यशस्वी लैंड डेवलर्पस नामक फर्म शुरू की है। उमरेड-नागपुर नेशनल हाईवे पर यशस्वी लैंड डेवल्पर्स नामक ले-आउट है। विनोद ने पांचगांव इलाके में कई जमीन खरीदी हैं। इसी सिलसिले में विनोद और सचिन ने रविवार को पांचगांव में मिलने की योजना बनाई, लेकिन कहा जा रहा है कि, सचिन पहले ही हत्या की योजना बना चुका था। वह दो साथियों के साथ पांचगांव पहुंचा था।
सागर गहलोद फार्म हाउस परिसर में हुई घटना बताया जाता है कि, उमरेड-नागपुर नेशनल हाईवे के खापरी फाटे के पास सचिन अपनी स्कार्पियो से उतरकर विनोद की फारच्यूनर कार में बैठा। साथ में उसके दो साथी भी कार में बैठे। आरोपी ने विनोद बीच में ही कार सड़क किनारे रोकने के लिए कहा। पश्चात विनोद को किसी से जमीन का सौदा कराने के बहाने कार से उमरेड नेशनल हाईवे पर चांपा-पांचगांव परिसर के न्यू देसाई आश्रम स्कूल के पास ले गए। पश्चात खरीदार थोड़ी देर में आने की बात कहकर सभी सागर गहलोत के फार्म हाउस में पहुंचे और वहां सचिन और उसके साथी पीछे से घातक शस्त्र से विनोद पर वार करने लगे। विनोद के चालक ने तुरंत कार रोकी और आरोपियों के हाथ से कोयतानुमार हथियार छीनने लगा, लेकिन आरोपियों ने विनोद काे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद फरार हो गए।
विनोद के चालक ने 112 नंबर पर किया कॉल : आरोपी फरार होने के बाद विनोद के चालक ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी और कार से विनोद को नागपुर के अस्पताल ले गया, जहां प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर जानकारी मिलते ही उमरेड के एसडीपीओ राजा पवार और कुही के थानेदार महेश भोरटेकर, एपीआई डोर्लिकर, पांचगांव पुलिस चौकी के हवलदार दिलीप लांजेवर, कुलकर्णी, बुटले और अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। थानेदार भोरटेकर के अनुसार कार चालक सतीश अन्नाजी देऊरकर (34) की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।