व्यापारी के भुलक्कड़ भतीजे ने कर दिया पुलिस को परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 07:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  इतवारी स्थित अनाज बाजार के एक अनाज व्यापारी के भुलक्कड़ भतीजे के कारण लकड़गंज पुलिस को परेशान होना पड़ा। व्यापारी का भतीजा दोपहिया वाहन की डिक्की से 3 लाख रुपए से भरी बैग दो लुटेरे छीनकर भाग गए, ऐसी शिकायत करने पहुंचा, जबकि वह बैग दुकान में ही भूल गया था। लकड़गंज के वरिष्ठ थानेदार अतुल सबनीस और उनके सहयोगी उसकी बात सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे, छानबीन शुरू की, तब पुलिस को यह पता चला कि, वह बैग दुकान में ही भूल गया था। हालांकि, पुलिस को जब बैग लूट की बात बताई गई तो हड़कंप मच गया था। 

चाचा ने दिए थे बैंक में जमा करने

पुलिस के अनुसार अंकित सोनी के चाचा की इतवारी अनाज बाजार में दुकान है। वह अनाज के कारोबारी हैं। गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने अपने भतीजे अंकित को 3 लाख रुपए इतवारी की एक बैंक में जमा के लिए दिए। अंकित ने 3 लाख रुपए एक बैग में रखे। उसने दुकान से कुछ प्रोडक्ट के सैंपल भी लिए। उसने सैंपल दोपहिया वाहन की डिक्की में रखे, लेकिन बैग दुकान में सोफे के पास टेबल के नीचे रखकर भूल गया। जब बैंक पहुंचा और डिक्की खोली, तो उसे बैग नहीं दिखी, तो उसके होश उड़ गए। वह घबरा गया और सीधे लकडगंज थाने पहुंचा, कि उसकी डिक्की से रुपए से भरी बैग छीन ली गई है। 


Tags:    

Similar News