सौगात: आखिरकार कोंढाली ग्रापं को मिला नपं का दर्जा

याचिका पर सुनवाई के एक दिन पहले ही फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-10 07:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोंढाली. काटोल विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोंढाली को आखिरकार नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है। बता दें कि, ग्रापं को नपं का दर्जा दिलाने के लिए प्रशासकीय सभी नियमों की पूर्ति तथा नपं के लिए प्रथम अधिसूचना के बाद भी फाइनल नोटिफिकेशन निकालने में देरी हुई। जिसके चलते निर्धारित समय पर ग्राम पंचायत के चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। तब राकांपा के विधायक अनिल देशमुख, जिप सदस्य सलिल देशमुख, सरपंच केशव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्निल व्यास, वरिष्ठ सदस्य संजय राऊत आदि ने चुनाव पर रोक लगाने तथा कोंढाली को नपं का दर्जा दिलाने के लिए सलिल तथा सरपंच केशव धुर्वे ने 5 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की थी। इस मामले में उच्च न्यायालय ने नगर विकास विभाग को नोटिफिकेशन की जानकारी देने के लिए 10 अक्टूबर को जबाब देने का आदेश दिया था, लेकिन इससे पू‌र्व ही 9 अक्टूबर को नगर विकास विभाग ‌ने कोंढाली नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए धारा 341 अ की उप धारा (2) के तहत कोंढाली नगर पंचायत के गठन की अंतिम घोषणा कर दी। अब कोंढाली नगर पंचायत के तहत कोंढाली, शिरमी व सोनेगांव का समावेश किया गया है। कोंढाली नपं गठन को लेकर भाजपा के चरणसिंह ठाकुर, बालकिशन पालीवाल, शामराव तायवाड़े ने भी उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

Tags:    

Similar News