नागपुर: जेईई एडवांस का निकला रिजल्ट - नितांशु व नीलकृष्ण का शानदार रहा प्रदर्शन

  • कम्प्यूटर साइंस में रुचि, एआई में करियर
  • नितांशु व नीलकृष्ण का शानदार प्रदर्शन रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-10 11:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 (जेईई एडवांस) के नतीजे रविवार को घोषित किए गए। इसमें शहर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। नितांशु भूतड़ा ने 26वीं रैंक हासिल की है। वहीं जेईई मेन परीक्षा में देश भर में प्रथम आने वाले नीलकृष्ण गजरे ने 94वीं रैंक हासिल की है।

इसके अलावा मोहम्मद सुफियान ने 29वीं और देवांश गट्टानी ने 87वीं रैंक हासिल करते हुए जेईई एडवांस परीक्षा में बाजी मारी है। जेईई एडवांस परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी। देश भर से 1 लाख 80 हजार 200 छात्र ने परीक्षा दी थी। इसमें से 48 हजार 248 छात्र आईआईटी प्रवेश के लिए क्वालिफाई हुए हैं। इन छात्रों को देश की गुणवत्तापूर्ण आईआईटी में प्रवेश मिल सकेगा। नागपुर इन सभी मेधावी छात्रों ने कहा कि वे आईआईटी मुंबई में दाखिला लेंगे।

कम्प्यूटर साइंस में रुचि, एआई में करियर

नितांशु भूतड़ा और नीलकृष्ण गजरे दोनों ने कहा कि वे आईआईटी मुंबई में कम्प्यूटर साइंस में प्रवेश लेंगे। नितांशु ने कहा कि इस सेक्टर में अच्छे मौके हैं। नीलकृष्ण "एआई' के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और कम्प्यूटर साइंस चुन रहे हैं। दोनों ने कहा कि वे अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपने परिवार के सहयोग के कारण सफलता हासिल करने में सफल रहे।


Tags:    

Similar News