डेवलपमेंट: विकास की रेस में इतवारी रेलवे स्टेशन, मुसाफिरों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाओं की सौगात

  • आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल
  • ऐसे होगा साकार
  • लगेंगे सात सीसीटीवी कैमरे यात्रियों की क्षमता भी बढ़ेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-05 12:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में हो रहे स्टेशन डेवलपमेंट की रेस में इतवारी रेलवे स्टेशन भी शामिल है। दपूम रेलवे नागपुर मंडल के माध्यम से इसका विकास किया जा रहा है। 12.39 करोड़ की लागत से इसे संवारने का काम किया जा रहा है। स्टेशन के विकास के बाद यहां सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सात सीसीटीवी कैमरे लगनेवाले हैं। वहीं स्टेशन परिसर में यात्रियों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। जिससे यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।

चिन्हित 15 स्टेशनों में शामिल

रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए अमृत स्टेशन के अंतर्गत दपूमरे नागपुर मंडल के चिन्हित 15 स्टेशनों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन शामिल है। इसके तहत यात्री सुविधाओं में उन्नयन एवं आधुनिकीकरण कार्य कर स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। पुनर्विकास के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव होगा।

ऐसे होगा साकार

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, उद्यान एवं भूदृश्य, स्टेशन बिल्डिंग का नया आकर्षक स्वरूप, पार्किंग की सुविधा, एक हाई मास्ट लाइट, कॉनकोर्स विकास (चित्रकारी और स्थानीय कलाकृति), आकर्षित पोर्च, भुवनेश्वर मॉडल शौचालय, सात सीसीटीवी आदि का कार्य प्रगति पर है ।

Tags:    

Similar News