उत्तर नागपुर: हादसों को न्यौता - सड़क पर बिखरे पड़े हैं बिजली के खंभों से लगे निजी सेलुलर कंपनी के तार
- दुर्घटना में वाहन चालक हुआ जख्मी
- बिजली विभाग देखकर भी बन रहा अनजान
- खतरा अभी भी बरकरार है
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी रिंग रोड न्यू बैंक कॉलोनी के समीप ओयो होटल के सामने बिजली के खंभों से लगे निजी सेलुलर कंपनी के तार दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। निजी सेलुलर कंपनियों के तार खंभों से लगकर सड़क पर बिखरे पड़े दिखे, जिसमें फंसकर वाहन चालक घायल हो रहे हैं। समीप ही बिजली विभाग का कार्यालय है, लेकिन विभाग के कर्मचारी देखकर अनजान बन रहे हैं। बिजली के खंभों पर निजी कंपनी के तार लटकाना नियमों का उल्लंघन है। गुरुवार को एक वाहन चालक सड़क पर बिखरे पड़े तार में फंसकर गिर गया। जख्मी वाहन चालक की किसी ने सुध नहीं ली। शीघ्र ही इस पर अव्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
(हादसों को न्यौता)
कामठी रिंग रोड पर न्यू बैंक कॉलोनी के पास निजी सेलुलर कंपनियों के कर्मचारी बिजली के खंभों पर तार लगा रहे हैं। खंभों पर तार लगाने के दौरान तार सड़क पर बिखरा पड़ा रहता है। यह सारा काम सरेआम हो रहा है, लेकिन बिजली विभाग और बीएसएनएल मूकदर्शक बना हुआ है। यहां से दिन भर वाहनों की आवाजाही होती है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इंटरनेट कनेक्शन देते समय निजी कंपनियां इस बात का भी ध्यान नहीं रखतीं कि तार कहां से जा रहा है। तार सड़क को क्रास नहीं होना चाहिए। इससे भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। गुरुवार को जिस जगह दुर्घटना हुई, उसके समीप ही कपिल नगर पुलिस थाना है। चोटिल वाहन चालक की मदद करने की बजाय दुर्घटना के बाद निजी कंपनी के लोग वहां से भाग खड़े हुए।